एशिया कप 2023 के लीग स्टेज के सभी मुकाबले खत्म हो चुके हैं। अब बची हुई चार टीम में मुकाबला होगा। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के पहले मुकाबले में बारिश की वजह से कोई नतीजा नहीं आ पाया था। जिसकी वजह से फैंस बहुत ज्यादा निराश थे। मौसम को ध्यान में रखते हुए भारत और पाकिस्तान के मैच को कैंडी से कोलंबो में शिफ्ट कर दिया गया है। कहीं कोलंबो में भी बारिश अपना ख्याल ना डाल दे। भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान मौसम कैसा होगा यह जानकारी नीचे दी गई है।
कोलंबो में कैसा है मौसम?
इस समय 10 सितंबर को श्रीलंका के शहर कोलंबो में मौसम साफ है। और यहीं पर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाना है। 9 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश का मैच भी इसी मैदान में खेला गया था। इस मैच के दौरान धूप निकली हुई थी और बारिश ने एक बार भी मैच के दौरान खलल नहीं डाला था। भारत और पाकिस्तान के मैच के दिन भी कोलंबो में मौसम साफ है। और यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आज हमको पूरा मैच देखने को मिलेगा। और आज के दिन भी हमें मैच में कोई भी बारिश नहीं देखने को मिलेगी।
मैच नही हुआ तो क्या होगा?
बारिश के कारण एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के पहले मुकाबले का नतीजा नहीं आ पाया था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एशियाई क्रिकेट काउंसिल अन्य बचे हुए मैच को दूसरे शहर में शिफ्ट कर दिया। यदि बारिश के कारण मैच का नतीजा नहीं आ पाता है तो भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। यानी की अगर आज बारिश के कारण मैच नहीं होता तो इस मैच को फिर से अगले दिन खेला जाएगा। और एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का ही केवल एक ऐसा मुकाबला है जिसके लिए रिजर्व डे को रखा गया।