एशिया कप के लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। अब बची हुई चार टीमों के आपस में मुकाबले खेले जाने हैं। इसे सुपर 4 भी कहा जा रहा है। सुपर 4 के सभी मुकाबला श्रीलंका में खेले जाने हैं। और अब तक इस टूर्नामेंट के जितने भी मैच श्रीलंका में खेले गए हैं। उसमें हमको बारिश की खलल जरूर देखने को मिली है। ऐसे में यह चिंता सता रही है कि बारिश बहुत सारे मैच को खराब कर सकती है। लोगों को इस बात की चिंता है कि कहीं एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के मैच में बारिश अपना खेल ना बिगाड़ दे। भारत और पाकिस्तान के लीग स्टेज में हुए मुकाबले का बारिश की वजह से कोई नतीजा नहीं आ पाया था।
भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिज़र्व डे
10 सितंबर को सुपर 4 का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो शहर में होगा। लेकिन बुरी खबर यह है कि 10 सितंबर को कोलंबो में भारी बारिश की आशंका है। ऐसे में एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने यह निर्णय लिया है कि भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे भी रखा जाएगा। यानी की बारिश की वजह से मैच का नतीजा नहीं आ पाता है तो अगले दिन इस मैच को वहीं से शुरू किया जाएगा। एशिया क्रिकेट काउंसिल का यह निर्णय लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है।
क्यो रखा गया है रिज़र्व डे
एशिया कप के किसी भी मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। लेकिन भारत और पाकिस्तान का इकलौता ऐसा मैच है जिसके लिए रिजर्व दे रखा गया है। इसके पीछे की वजह यह है कि भारत और पाकिस्तान के मैच साल में एक या दो बार ही खेले जाते हैं। और ऐसे में अगर बारिश अपना ख्याल डाल देगी तो लोगों का उत्साह इस मैच के प्रति खत्म हो जाएगा। भारत और पाकिस्तान के मैच से बहुत ज्यादा पैसा बनता है। इसीलिए किसी भी हाल में इस मैच को एशियाई क्रिकेट काउंसिल करवाना चाहता है।