IND VS NZ: भारतीय टीम की लगातार बढ़ रही है मुसीबतें 3 खिलाड़ी हुए चोटिल

Mahir SR
3 Min Read

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब तक भारतीय टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने अब तक अपने खेले सभी चार मुकाबले को जीत लिया है। आज भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में मुकाबला करना है। न्यूजीलैंड भी अब तक अपने सभी मुकाबले जीते हुए आ रही है। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम की मुसीबतें बढ़ गई है। क्योंकि भारतीय टीम के कई सारे खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं।

हार्दिक पांड्या हुए चोटिल

हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। गेंद को रोकने के चक्कर में हार्दिक पांड्या का घुटना मुड़ गया था। जिसकी वजह से वह इस मैच से बाहर हो गए थे। और अभी वह बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में मौजूद है। हालांकि हार्दिक पांड्या के स्कैन रिपोर्ट में कोई बड़ा खुलासा नहीं किया गया है लेकिन अब वह कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे।

इशान किशन हुए घायल

हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में कुछ खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता था। लेकिन उनमें से एक खिलाड़ी ईशान किशन को मधुमक्खी ने काट लिया है। धर्मशाला में न्यूजीलैंड मैच से पहले अभ्यास करते हुए इशान किशन को मधुमक्खी ने काट लिया। जिसकी वजह से अब वह मैच खेलने के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन मधुमक्खी का काटना कोई बड़ी घटना नहीं है इशान किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले उपलब्ध भी हो सकते हैं।

सूर्य कुमार यादव हुए चोटिल

ऐसा कहां जा रहा था कि हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव भारत के लिए 6 नंबर पर बल्लेबाजी कर लेंगे। लेकिन न्यूजीलैंड मैच से पहले अभ्यास के दौरान सूर्यकुमार यादव की कलाई पर गेंद लग जाती है। जिसकी वजह से वह अभ्यास छोड़कर चले जाते हैं। देखने में ऐसा लग रहा था कि सूर्यकुमार यादव को ज्यादा चोट आई है। लेकिन अभी इस बात का कोई खुलासा नहीं किया गया है कि सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलेंगे या नहीं।