IND VS AUS: वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम भिड़गी ऑस्ट्रेलिया से, जानिए कब और कहा होंगे ये मैच

Mahir SR
3 Min Read

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने में ज्यादा दिन नहीं बचे हुए हैं। और इस भारत का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में ही होना है। ऐसे में भारतीय टीम यह चाह रही है कि वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा से ज्यादा वनडे मैच खेले। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज वनडे मैच खेलने हैं। उसके बाद भारतीय टीम एशिया कप भी खेलेगी जहां पर एशिया की सभी मजबूती टीम एक साथ खेलने वाली है। जिससे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की अच्छी तैयारी हो जाएगी। लेकिन भारतीय टीम इस बार के वर्ल्ड कप को बहुत ज्यादा सीरियस ले रही है इसी वजह से वर्ल्ड कप से ठीक पहले आस्ट्रेलिया भी वनडे मैच खेलने के लिए भारत का दौरा करने वाली है।

कब और कहा होंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच

वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के दौरे पर वनडे मैच खेलने आने वाली है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए भी वर्ल्ड कप से पहले यह एक अच्छी तैयारी होगी। साथ में भारत के लिए भी यह अच्छी बात है कि उसे ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम से वर्ल्ड कप से पहले खेलने का मौका मिलेगा क्योंकि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को वनडे सीरीज घर आई थी। ऑस्ट्रेलिया भारत के दौरे पर तीन वनडे मैच खेलेगी। इस दौरे का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा और तीसरा मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। इस सीरीज के खत्म होने के बाद भारत कुछ प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी और उसके बाद 5 अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा।

क्या फायदा होगा होगा इस सीरीज से

भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले किस वनडे सीरीज से यह फायदा होगा कि उसको ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से जो कि इस वर्ल्ड कप को जीतने की दावेदार मानी जा रही है। उससे खेलने का मौका मिल जाएगा और पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को वनडे में मैसेज हर आए हैं जिसकी वजह से भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए से ऑस्ट्रेलिया टीम सबसे सही होगी। साथ ही में ऑस्ट्रेलिया के लिए भी भारत के खिलाफ भारत में खेलना अच्छा होगा क्योंकि उसे भी वर्ल्ड कप भारत की ही परिस्थितियों में खेलना है।