आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीता है। अब भारतीय टीम को 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की T20 सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने T20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। भारतीय टीम ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच T20 मैच की श्रृंखला के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।
भारतीय टीम का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत ने 15 खिलाड़ियों का ऐलान किया है। सूर्यकुमार यादव (कप्तान) इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह यही 15 खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होली T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
युजवेंद्र चहल को नहीं मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि युजवेंद्र चहल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज खेलने का मौका नहीं मिला है। युजवेंद्र चहल को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भी जगह नहीं मिली थी। और अब उन्हें T20 टीम से भी बाहर कर दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि युजवेंद्र चहल अब लंबे समय के लिए भारतीय टीम से बाहर रहने वाले है।
संजू सैमसन हुए टीम से बाहर
संजू सैमसन को एक बार फिर से भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही T20 सीरीज में संजू सैमसन को 15 खिलाड़ियों में जगह नहीं मिली। इस बात पर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है कि क्यों संजू सैमसन को टीम ने नहीं रखा गया। संजू सैमसन ने आयरलैंड के खिलाफ पिछली बार अपना आखिरी T20 मैच खेला था। इस मैच में उन्होंने 26 गेंद पर 40 रन की नाबाद पारी खेली थी। लेकिन अब संजू सैमसन को भारत की T20 टीम से बाहर कर दिया गया है।