आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है। सभी टीम बहुत ही शानदार तैयारी के साथ अपने मैच खेल रही हैं। ऐसे में 8 अक्टूबर को भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप जीतने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। और अभी तक भारतीय टीम ने अपने वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में दबदबा बना कर रखा है।
IND VS AUS मैच के बारे में
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला भारतीय टीम चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन अभी तक ऑस्ट्रेलिया टीम का या फैसला गलत साबित होता हुआ नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों ने चेन्नई की स्पिनिंग पिच पर टिक नहीं सके। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने कैसा प्रदर्शन किया यह नीचे दिया हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्स 0 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने 70 रनों की अच्छी साझेदारी की। लेकिन कुलदीप यादव ने आकर इस शानदार साझेदारी को तोड़ा। डेविड वार्नर 41 रन बनाकर आउट हो गए। और उसके बाद तो विकेट की झड़ी ही लग गई। स्टीव स्मिथ ने डेविड वार्नर के साथ मिलकर पार्टनरशिप की थी और उन्होंने भी 46 रनों की पारी खेली। उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय स्पिन गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सका। ऑस्ट्रेलिया टीम ने 49.3 ओवर में 199 रनों पर ऑल आउट हो गई।
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इस मैच में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में गेंदबाजी कर रहे सभी गेंदबाजों ने भारतीय टीम के लिए विकेट चटकाए। रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए रवि अश्विन ने 1 विकेट लिया। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया। हार्दिक पांड्या ने भी भारतीय टीम के लिए 1 विकेट लिया।