ICC RANKINGS: वनडे रैंकिंग्स में बाबर आजम को पीछे छोड़ेंगे शुभमन गिल

Mahir SR
2 Min Read

इस वक्त भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है। सभी की नजरे क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बनी हुई है। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में बहुत शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप में बहुत खराब प्रदर्शन कर रही है। अब तक पाकिस्तान को अपने 7 मैच में से 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। यदि पाकिस्तान आगे भी मैच हारती है तो वह इस वनडे कब से बाहर हो जाएगी।

बाबर आजम के बारे में

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम इस वक्त वनडे क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज है। बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। बाबर आजम ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत सारे नए रिकॉर्ड बनाए हैं और पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं। बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान है और उनके सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज भी है।

वर्ल्ड कप में बाबर का खराब प्रदर्शन

भारत में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम ने बहुत खराब प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान टीम के कप्तान और वनडे क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बाबर आजम ने इस वर्ल्ड कप में बहुत खराब प्रदर्शन किया है। बाबर आजम ने इस वर्ल्ड कप में 7 इनिंग जिसमें उन्होंने 250 से भी कम रन बनाए हैं। बाबर आजम के खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान टीम भी खराब कर रही है।

बाबर को पीछे छोड़ेंगे गिल

बाबर आजम अपनी खराब प्रदर्शन के बावजूद वनडे क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। इस वक्त बाबर आजम की वनडे रैंकिंग 816 है। शुभ्मन गिल 814 पॉइंट के साथ वनडे क्रिकेट में नंबर दो के स्थान पर बने हुए हैं। अगर बाबर आजम इसी प्रकार खराब प्रदर्शन करते रहे तो शुभ्मन गिल उनको आसानी से पीछे छोड़ देंगे और वह नंबर वन बल्लेबाज बन जाएंगे। शुभ्मन गिल ने पिछले कुछ समय में भारतीय टीम के लिए बहुत रन बनाए हैं। यही वजह है कि गिल वनडे के नंबर वन बल्लेबाज बनने वाले हैं।