आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। ऐसे में सभी टीम के मुख्य बल्लेबाज अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हर बुधवार को वनडे क्रिकेट की रैंकिंग आती रहती है। 8 नवंबर 2023 को आई वनडे रैंकिंग्स के अनुसार वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग्स में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वनडे क्रिकेट से नंबर वन के पायदान से हट चुके हैं।
शुभमन गिल बने नंबर 1 बल्लेबाज
8 नवंबर 2023 को आई वनडे रैंकिंग्स के अनुसार शुभ्मन गिल 830 पॉइंट के साथ वनडे क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बन चुके हैं। गिल ने वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि उन्हें वनडे क्रिकेट की रैंकिंग्स में नंबर वन का स्थान हासिल हुआ है। शुभ्मन गिल भारत के लिए वनडे क्रिकेट में चौथे नंबर वन बल्लेबाज बन चुके हैं। गिल से पहले विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम की तरफ से वनडे क्रिकेट में नंबर वन के पायदान पर रह चुके हैं।
शुभमन गिल ने बाबर की छोड़ा पीछे
गिल ने नंबर वन बल्लेबाज बनकर बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम पिछले ढाई साल से वनडे क्रिकेट में नंबर वन के स्थान पर बने हुए थे। लेकिन अब गिल ने उनको पीछे छोड़ दिया है। शुभ्मन गिल 830 पॉइंट के साथ वनडे क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज बन चुके हैं। वही बाबर आजम 824 पॉइंट के साथ नंबर दो के स्थान पर आ गए हैं।
गिल का शानदार प्रदर्शन
गिल ने पिछले कुछ सालों से वनडे क्रिकेट में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। 2023 में शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गिल ने वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक भी बनाया है। उनके इसी शानदार प्रदर्शन के चलते आज वह वनडे क्रिकेट टीम के नंबर वन बल्लेबाज बन पाए हैं।