ICC RANKINGS: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बने वनडे के नंबर 1 गेंदबाज

Mahir SR
3 Min Read

पाकिस्तान में क्रिकेट सबसे ज्यादा प्रसिद्ध खेल है। पाकिस्तान के लोगों के लिए यही इकलौता ऐसा खेल है जिसमें उन्हें जीत हासिल होती है। अन्य खेलों की बात करें तो पाकिस्तान उसमें बहुत ज्यादा पीछे है। यही वजह है कि पाकिस्तान के लोग क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। पाकिस्तान के लोग क्रिकेट में आईसीसी रैंकिंग्स पर बड़ी तवज्जो रखते हैं। ऐसे में पाकिस्तान का एक गेंदबाज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बन गया है।

शाहीन अफरीदी के बारे में

शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म फर्स्ट बॉलर है। शाहिद अफरीदी की उम्र अभी 23 साल ही है। उन्होंने अपनी इस छोटी सी उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। शाहिद अफरीदी ने अपने इस छोटे से कैरियर में दुनिया के सभी बड़े बल्लेबाजों को आउट किया है। शाहीन अफरीदी ने भारत के खिलाफ भी बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। 2021 T20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिली जीत में सबसे बड़ा हाथ अफरीदी का ही था।

शाहीन अफरीदी का वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन

इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है। क्रिकेट वर्ल्ड कप को खेलने के लिए 7 सालों बाद पाकिस्तान टीम ने भारत का दौरा किया है। ऐसे में पाकिस्तान टीम में इस वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन किया है। अब तक पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में साथ मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें चार मैच में हर का सामना करना पड़ा है। लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहिन अफरीदी ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है।

शाहीन अफरीदी बने नंबर 1 गेंदबाज

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के चलते शाहीन अफरीदी वनडे में नंबर वन गेंदबाज बन चुके हैं। इससे पहले हेजलवुड वनडे क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज थे। लेकिन आप शहीन अफ़रीदी ने उनकी जगह ले ली है। शाहिन अफरीदी वनडे में सबसे जल्दी 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। शाहिद अफरीदी ने हैक करना मात्र 51 वनडे में कर दिखाया है।