No New Notifications For You, New Notifications Will Be appear Here.

ICC RANKINGS: मोहम्मद सिराज बने वनडे क्रिकेट के नंबर 1 गेंदबाज, शाहीन अफरीदी को छोड़ा पीछे

Mahir SR
2 Min Read

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। क्योंकि भारतीय टीम के खिलाड़ी बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बन चुके हैं। वहीं गेंदबाजी में भी भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज बन चुके हैं।

सिराज बने नम्बर 1 गेंदबाज

8 नवंबर को आईसीसी की रैंकिंग किसके अनुसार मोहम्मद सिराज वनडे क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज बन चुके हैं। मोहम्मद सिराज 709 पॉइंट्स के साथ नंबर वन के पायदान पर मौजूद है। मोहम्मद सिराज ने वर्ल्ड कप के मैच में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि मोहम्मद सिराज वनडे क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज बने हैं।

शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ा

1 नवंबर को आई रैंकिंग्स के अनुसार शहीन अफ़रीदी वनडे क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज थे। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ शहीन अफ़रीदी ने 10 ओवर में 90 रन दे दिए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। यही वजह है कि वह आईसीसी की रैंकिंग में बहुत नीचे चले गए हैं। मोहम्मद सिराज नंबर 2 के पायदान से नंबर वन पर आ चुके हैं। वही शहीन अफ़रीदी नंबर वन के पायदान से नंबर पांच पर जा चुके हैं।

सिराज ने किया शानदार प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज ने अब तक इस वर्ल्ड कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के लिए नई गेंद से गेंदबाजी करते हैं और इन्होंने नई गेंद से इस साल बहुत विकेट चटकाए हैं। 2 नवंबर को श्रीलंका और भारत के खिलाफ खेले गए मैच में मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट चटकाए थे। इसी शानदार प्रदर्शन के चलते मोहम्मद सिराज वनडे क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज बन चुके हैं।