Har Har Har की हीरोइन स्मृति सिन्हा आखिर क्यों हुई फिल्म मेकर्स से नाराज

Sameer SR
2 Min Read

पवन सिंह की प्रतीक्षा फिल्म हर हर गंगे पूरी तरह से बन चुकी है और यह जल्दी आपके सामने प्रस्तुत हो जाएगी। हर हर गंगे फिल्म पवन सिंह की एक बिल्कुल अलग तरीका की फिल्म होने वाली है जिसमें गंगा नदी की सफाई का मुद्दा बनाया गया है। लेकिन हर-हर गंगे फिल्म को लेकर नई-नई बातें सामने आती रहती हैं।

Smrity Sinha Angry On Har Har Gange Makers

इसी बीच फिल्म की हीरोइन स्मृति सिन्हा भी हर हर गंगे फिल्म के मेकर्स से नाराज हो गई हैं। असल में स्मृति सिन्हा को इस बात से तकलीफ है कि उन्हें फिल्म के पोस्टर में नहीं दिखाया गया है। फिल्म के पोस्टर के साथ-साथ फिल्म के ट्रेलर में भी स्मृति सिन्हा का बहुत कम सीन है जिसके कारण वह नाराज हो गई हैं।

अब देखना यह है कि क्या स्मृति सिन्हा भविष्य में पवन सिंह के साथ काम करेंगे या नहीं। वैसे भी हर हर गंगे फिल्म गंगा नदी की सफाई पर आधारित है तो वैसे में हो सकता है कि मेकर्स ने हीरोइन के सीन को कम से कम करने का फैसला किया हो।

फिल्म का नही किया जा रहा प्रचार

वहीं दूसरी तरफ जनता को भी हर-हर गंगे फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर से काफी ज्यादा शिकायत है। दरअसल हर हर गंगे फिल्म का जिस तरह से प्रचार होना चाहिए था उसे तरह से प्रचार नहीं किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के काफी दिन बाद इस फिल्म के हीरो और डायरेक्टर इसके ट्रेलर का प्रचार कर रहे हैं। और इनका यह प्रचार भी नाम मात्र का दिखाई दे रहा है।

दरअसल इधर काफी समय से ऐसा चलता आ रहा है की भोजपुरी फिल्मों का प्रचार अच्छे से नहीं किया जाता। इसका कारण यह है कि अब के समय में भोजपुरी कलाकार की ज्यादा कमाई युटुब पर उनके गानों से हो रही है। इसी कारण वे गानों को लेकर ज्यादा उत्साहित रहते हैं और इससे उनकी फिल्में अच्छी कमाई नहीं कर पाती।