सरकार गरीबों की सहायता करने के लिए कोई ना कोई स्कीम लागू करती रहती है। सरकार का मुख्य काम होता है कि वह समाज में पिछड़े वर्गों को आगे लाए। हाल ही में सरकार ने एक ऐसी योजना लागू की है जिससे गरीबों की बहुत ही ज्यादा सहायता होने वाली है। सरकार अब गरीबों को तीन कमरे वाला मकान देने को सोच रही है। सरकार का कहना है कि सभी के पास तीन कमरे वाला घर होना चाहिए।
प्रधानमंत्री आवास योजना
अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को दो कमरे वाले घर दिए जाते थे। सरकार का यह लक्ष्य था कि वह समाज कि उन सभी जरूरतमंद लोगों की जरूरत पूरी करें जो कि इस समाज में पीछे रह गए हैं। इस योजना के तहत करोड़ों लोगों को घर मिला। लेकिन अब सरकार इस योजना को और बड़ा करना चाहती है। सरकार चाहती है कि अब समझ में पिछड़े वर्गों को तीन कमरे वाले मकान दिए जाएं। ऐसे में इस प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मंजूरी भी दे दी है।
सरकार की नई बाबुआ आवास योजना
झारखंड सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है कि अब जरूरतमंदों को तीन कमरे वाले मकान दिए जाएंगे। उन्होंने इस योजना का नाम ‘बबुआ आवास योजना’ रखा है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इस योजना को कैबिनेट में मंजूरी दी गई। सरकार का यह मकसद है कि समाज के पिछड़े वर्गों को आवास प्रदान कराया जाए। सरकार ने इस योजना के लिए 4160 करोड रुपए का बिल पास किया है। सरकार का लक्ष्य की आने वाले अगले 3 साल में इस योजना से 8 लाख लोगों को लाभ हो सके
कब शुरू होगी ये योजना
झारखंड में पीएम आवास योजना से लगभग 8 लाख लोगों को आवास बनाने की स्वीकृति नहीं मिली थी। इसके बाद झारखंड सरकार ने अपने कार्यकाल में बबुआ आवास योजना लाई। जिसके तहत लोगों को तीन कमरे वाले मकान दिए जाएंगे। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इस योजना को 15 अगस्त 2023 को लागू कर दिया गया है।