फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन डेज सेल रविवार 8 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसी वस्तुओं पर बहुत भारी छूट देखने को मिल रही है। फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन डेज सेल से अभी तक लोगों ने बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को खरीद लिया है। ऐसे में मैं आज आपको एक ऐसा लैपटॉप के बारे में बताने वाला हूं जो की फ्लिपकार्ट की इस सेल में आपको बहुत ही सस्ते दाम में मिलने वाला है।
Primebook Wifi MT8183 Laptop के बारे में
प्राइम बुक की तरफ से आने वाला यह लैपटॉप आपको फ्लिपकार्ट की इस सेल में बहुत ही सस्ते दाम में मिलने वाला है। प्राइम बुक के इस लैपटॉप की असल कीमत 18999 है। लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में आपको यह लैपटॉप मात्र 8990 में मिलने वाला है। यदि आप अपने ऑफिस या किसी छोटे बिजनेस के लिए कोई अच्छा लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो प्राइम बुक की तरफ से आने वाला या लैपटॉप आपके लिए बिल्कुल ठीक रहेगा। इस लैपटॉप के फीचर्स के बारे में और अधिक जानकारी आप नीचे प्राप्त कर सकते हैं।
Primebook Wifi MT8183 Laptop Features
प्राइम बुक की तरफ से आने वाली इस लैपटॉप में आपको 11.6 इंच का डिस्प्ले मिलने वाला है। इस लैपटॉप का वजन 1 किलो के आसपास है। इस लैपटॉप में आपको रॉयल ब्लैक कलर के साथ प्राइम ओस सपोर्ट मिलने वाला है। प्राइम बुक के इस लैपटॉप के अंदर आपको 4जीबी रैम के साथ 64GB स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध कराया गया है। प्राइम बुक के इस लैपटॉप में आपको मीडिया टेक 8182 का प्रोसेसर दिया गया है। यही प्रोसेसर भी एंड्रॉयड 11 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Primebook Wifi MT8183 Laptop Special Offer
प्राइम बुक की तरफ से आने वाले इस लैपटॉप पर आपको और अधिक छूट भी मिल सकती है। यदि आप इस लैपटॉप को किसी स्पेशल बैंक ऑफर के तहत खरीदने हैं तो आपको 10 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा। और इसमें आपको ₹1500 तक की छूट भी मिल सकती है। जिससे इस लैपटॉप की कीमत घटकर ₹7000 तक हो जाती है। प्राइम बुक के इस लैपटॉप को आप ₹1500 की प्रतिमाह इमाई पर भी खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप की खरीद पर आप अपना कोई पुराना लैपटॉप बदलकर 8200 का एक्सचेंज ऑफर भी हासिल कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट की इस सेल में आपको बहुत ही बंपर छूट मिल रही है।