Flipkart Big Billion Days Sale में मात्र 32,999 में मिल रही है आईफोन 12, ऐसा मौका नहीं मिलेगा दोबारा

Aman SR
2 Min Read

अगर आप आईफोन खरीदने का सपना देख रहे हैं। तो यह मौका आपके लिए बहुत ही उचित होने वाला है। फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन डेज सेल में आईफोन की कीमतों में भारी मात्रा में छूट दी जाएगी। तो इस मौके का फायदा उठाकर आप आईफोन को कम दाम में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

IPhone 12 की कीमत

वर्तमान समय में आईफोन 12 की कीमत लगभग 48000 के आसपास में है। लेकिन फ्लिपकार्ट के बिग बिलीयन डेज सेल में यह आईफोन 12 आपको मात्र ₹32999 में मिलने वाला है। यह ऐसा पहला मौका होगा जब आईफोन 12 की कीमत को इतने कम दाम में बेचा जाएगा। आईफोन 12 की डील प्राइस ₹38999 है। अगर आप बैंक ऑफर लगते हैं तो तो ₹3000 की छूट आपको इसमें मिलने वाली है और एक्सचेंज ऑफर लगते हैं तो आपको ₹3000 की छूट इसमें भी मिलने वाली है। तो कुल मिलाकर आईफोन 12 की कीमत ₹32999 हो जाएगी।

IPhone 12 की अच्छाई और खराबी

आईफोन 12 में कुछ अच्छाई है तो साथ ही साथ उसके अंदर कुछ खराबी भी है। अच्छाई की बात करते हैं तो इतने कम दाम में आज के समय में आईफोन मिलन बहुत ही मुश्किल की बात है। क्योंकि आईफोन 12 एक के 5G स्मार्टफोन है। वर्तमान समय में 5G का चलन बहुत है तो आपको इसको लेने के बाद नेटवर्क के मामले में पछताना नहीं पड़ेगा और देखने में यह स्मार्टफोन एक प्रीमियम स्मार्टफोन अभी भी लगता है। कोई भी साधारण व्यक्ति आईफोन 12 और आईफोन 13 को आसानी से डिफरेंटशिएट नहीं कर पाएगा। खराबी या कमी की बात करें इसका बेस वेरिएंट केवल 64GB का होगा। अगर आप 64GB वाले आइफोन 12 स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो आपकी स्टोरेज हमेशा भारी ही रहेगी। आज के समय में 64GB स्टोरेज बहुत ही काम होता है।