कुछ दिन पहले एयरटेल कंपनी ने अपना एक नया डिवाइस एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर को लांच किया था। एयरटेल कंपनी ने यह डिवाइस को एकदम सिंपल बनाया था। इस मैं बस आपको केवल सिम कार्ड लगा देना था। यह डिवाइस चलने के लिए तैयार हो जाता था। लेकिन जब से जिओ कंपनी ने अपना एक नया जियो एयर फाइबर लॉन्च किया है। जियो एयर फाइबर में आपको आउटडोर यूनिट भी मिलता है। बल्कि एयरटेल में ऐसा नहीं मिलता था। एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर को आप पहले कहीं पर भी ले जा सकते थे।
नया एयरटेल फाइबर
एयरटेल कंपनी ने अपना नया एयरटेल एयर फाइबर लॉन्च कर दिया है और इसका नाम कंपनी ने एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर रखा है। इस बार एयरटेल कंपनी ने जिओ कंपनी की भांति इसमें आउटडोर यूनिट भी प्रदान किया है। इस आउटडोर यूनिट को आपको छत पर लगाना होगा। फिर आउटडोर यूनिट से एक तार घर के अंदर आएगा और उसे राउटर से जोड़ा जाएगा। फिर आप हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद एयरटेल एयर फाइबर में ले पाएंगे।

बड़े शहर में हुआ लॉन्च
एयरटेल एयर फाइबर को अभी दो बड़े शहरों में लॉन्च किया गया है। एयरटेल कंपनी ने सबसे पहले इसे मुंबई और दिल्ली में लॉन्च किया है। आशा यह जताई जा रही है कि आने वाले कुछ समय में इसे एन शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा। अगर आप इसे मुंबई या दिल्ली में लगवाना चाहते हैं तो आप इसे लगवा सकते हैं। एयरटेल कंपनी के तरफ से कारीगर आएंगे और आपका एयरटेल और फाइबर का सेटअप कर देंगे।