Ek Tha Joker Bhojpuri Movie हो गई रिलीज, भोजपुरी की ऐसी फिल्में किस्मत से ही देखने को मिलती है

Sameer SR
3 Min Read

इधर कुछ दिनों से भोजपुरी की एक फिल्म की बहुत ही ज्यादा चर्चा हो रही है जिसका नाम है एक था जोकर। यह भोजपुरी फिल्म यश कुमार और स्मृति सिन्हा को लेकर बनाई गई है। इस फिल्म का ट्रेलर 1 महीने पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था और जिस जिस ने इस ट्रेलर को देखा सबकी आंखों में आंसू आ गए।

Ek Tha Joker Bhojpuri Movie

एक था जोकर फिल्म कुछ ऐसी बनाई गई है जिस तरह की फिल्में भोजपुरी में बहुत ही कम मिलती हैं। ऐसे में अगर आपको इस फिल्म को देखने का मौका मिले तो आप जरूर देखें। एक था जोकर फिल्म की कहानी बहुत ही दमदार है और बहुत ही इमोशनल है।

एक था जोकर फिल्म में एक जोकर की जिंदगी के बारे में दिखाया गया है जो सड़कों पर लोगों को हंसाने का काम करता है। लेकिन लोगों को हंसाने के लिए उसे अपने ऊपर कितनी परेशानियां उठानी पड़ती हैं इस बारे में भी फिल्म में बहुत ही अच्छी तरह से दर्शाया गया है। लोगों को हंसाने के लिए एक जोकर को क्या-क्या करना पड़ता है यह सब आप इस फिल्में देख पाएंगे।

Ek Tha Joker Bhojpuri Movie Story

इसके अलावा एक था जोकर फिल्म में जोकर की जिंदगी के बारे में भी दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि एक जोकर अपने बेटे को पढ़ने के लिए अपना पूरा की जान लगा देता है। पूरी मेहनत करके वह जोकर अपने पुत्र को एक आईएएस बना देता है।

लेकिन उस जोकर की किस्मत बहुत ही खराब थी। एक-एक करके उसके सारे चाहने वाले उसे दूर हो जाते हैं। सबसे पहले तो जोकर कोई टीवी नाम की खतरनाक बीमारी पकड़ लेती है। उसके बाद जब वह अपने बेटे से मिलने जाता है तो उसका बेटा उसे पहचाने से इनकार कर देता है। कुछ समय बाद उसे जोकर की पत्नी को ब्लड कैंसर हो जाता है और उसके पिता की भी मृत्यु हो जाती है।

Ek Tha Joker यहां देखें

एक था जोकर फिल्म आपको एक बार जरूर देखना चाहिए। इस फिल्म को देखने के लिए आपको दंगल प्ले एप डाउनलोड करना पड़ेगा। इस फिल्म को दंगल प्ले पर ही रिलीज किया गया है।