आपने जंगल में रहने वाले काफी सारे जानवरों के बारे में सुना होगा और आप यह बात तो जरूर जानते होंगे कि शेर को जंगल का राजा कहा जाता है और जानवरों में सबसे ज्यादा मजबूत से ही होता है लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी जानवर रहते हैं जो कि अपनी बुद्धि की वजह से शेर को भी पीछे छोड़ देते हैं और जब यह जानवर अपनी पर उतर आते हैं तब शेर भी इनको देखकर भागने लगता है आइए हम लोग जान लेते हैं दुनिया के कुछ ऐसे चालाक और दिमागदार जानवरों के बारे में जो कि अपनी बुद्धिमानी की वजह से दुनिया भर में जानी जाते है।
5.हाथी
हाथी को आपने कभी ना कभी जरूर देखा होगा हाथी एक ऐसा जानवर है जो कि अपनी ताकत की वजह से दुनिया भर में जाना जाता है हाथी का शरीर इतना बड़ा होता है उसके ऊपर बैठने के लिए आपको सीडी की जरूरत पड़ेगी और हाथी के बारे में यह भी कहा जाता है कि अगर जब कभी हाथी पागल हो जाता है तो किसी का नहीं होता और केवल तबाही मचाने लगता है लेकिन हाथी खतरनाक जानवर होने के साथ-साथ बहुत ही समझदार जानवर भी होते हैं और हाथी शादी विवाह में भी काम मिलाए जाते हैं क्योंकि हाथी अपने मालिक यानी कि जो उन्हें पालता है उसकी हमेशा बात मानते हैं जो वह कहेगा वही हाथी करता है जिसकी वजह से हाथी को एक समझदार जानवर माना जाता है।
4.चिंपांजी
अपने चिंपांजी के काफी सारे वीडियो देखे होंगे जिसमें कि वह एकदम आदमियों की तरह ही काम करते हैं और ऐसा माना जाता है यह चिंपांजी ही हमारे पूर्वज है और मनुष्य के बाद किसी जानवर की हरकतें आदमियों की तरह है तो वह चिंपांजी है चिंपांजी जानवर को सर्कस इत्यादि में इस्तेमाल किया जाता है और यह काफी बुद्धिमान होते हैं यह अपना काम स्वयं कर सकते हैं यह दो पैरों पर चल सकते हैं अपने हाथों से अपने आप को नहला सकते हैं बस यह मनुष्यों की तरह बात नहीं कर सकते यह काफी समझदार जानवर होते हैं यह बेमतलब का किसी पर हमला नहीं करते और अगर कोई इन पर हमला कर दे तब उसे छोड़ते नहीं है।
3.कुत्ता
कुत्ते को मनुष्य का सबसे वफादार जानवर माना जाता है और मानव द्वारा पाला जाने वाला अधिकतर पशु कुत्ता ही होता है इस दुनिया में कुत्ते की बहुत सारी प्रजातियां है जिसमें से कुछ बहुत ही खतरनाक है तो कुछ बेहद ही मासूम कुत्ते बहुत ही समझदार जानवर होते हैं और हमेशा अपने मालिक की बात सुनते हैं अगर उनका मालिक उन्हें कुछ भी कहता है वह उसकी बात तुरंत सुन लेते हैं कुत्ते को चौकीदारी के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है कुत्ता अनजान व्यक्ति या किसी अजीब हरकत को देखते ही भौकने नहीं लगता है जिससे मालिक को यह पता चल जाता है कि कुछ तो गड़बड़ है और कुत्ते की इन्हीं सभी आदतों की वजह से उन्हें बहुत ही समझदार पशु माना जाता है।
2.डॉलफिन
डॉल्फिन जलीय पशु है या एक बड़े आकार की मछली होती है जोकि मनुष्यों के साथ दोस्तों जैसा व्यवहार करती है और काफी जगह से सर्कस में भी इस्तेमाल में लाया जाता है क्योंकि यह किसी को हानि नहीं पहुंचाती और यह काफी समझदार किस्म की मछली मानी जाती है इन्हें अच्छे से ट्रेनिंग देने पर यह मनुष्य के साथ काफी अच्छा व्यवहार करने लगती है और इनके मालिक द्वारा जो भी इन्हें बताया जाता है यह मछली वह करती हैं की वजह है कि जलीय पशुओं में सबसे ज्यादा समझदार डॉल्फिन को ही माना जाता है।
1.लोमड़ी
लोमड़ी एक बेहद ही चला जानवर होता है और ऐसा तो आपने बचपन से सुना होगा क्योंकि लोमड़ी की चलाकि की कहानियां दुनिया भर में मशहूर है वैसे तो मनुष्य लोमड़ी को नहीं पालता है लेकिन इन लोमड़ी के पास इतना दिमाग होता है कि वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं अगर उनके ऊपर कोई खतरा आता है तो वह उसका अंदाजा लगा लेती है और अपनी बुद्धिमानी की वजह से इन खतरों से पार हो जाती है लोमड़ी की खास बात यह है कि वह कभी किसी गुलाम नहीं रहती बल्कि अपनी बुद्धिमानी की वजह से सभी को अपना गुलाम बना लेती है।