Diwali से पहले शुरू कर लो यह बिजनेस, दीवाली तक मालामाल हो जाओगे

author
6 Min Read

दिवाली आने वाली है। दिवाली को भारतीय परंपराओं में खुशियों का त्योहार माना जाता है और सभी भारतीय से बड़े खुशी से मनाते हैं अपने घरों की साफ सफाई करते हैं तथा अपने घरों की सजावट करते हैं। लोग अपने घरों में विभिन्न प्रकार की चीजों को लेकर आते हैं। जहां एक तरफ दिवाली लोगों द्वारा अपने घरों को सजाने का अवसर होता है। वहीं दूसरे तरफ आपको लोगों द्वारा की गई सजावट को एक बिजनेस में परिवर्तित करने का मौका भी होता है। यदि आप समझदार हैं। तो आप कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया स्टार्ट कर सकते हैं जो दिवाली में बहुत अधिक मात्रा में आपको लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

दिवाली का सबसे प्रचलित बिजनेस कौन है

दिवाली में सबसे प्रचलित बिजनेस बल्ब का माना जाता है क्योंकि दिवाली रोशनी का उत्सव है। विभिन्न प्रकार के लोग अपने घरों में अलग-अलग तरह से बल्ब लगते हैं कुछ लोग झालर के रूप में रंगीन बल्ब लगते हैं। तो कुछ लोग सजावटी बल्ब का इस्तेमाल करते हैं पूरी बात इतनी है की दिवाली में हजारों तरह के एलईडी बल्ब इस्तेमाल होते हैं। जो झालर और सिंपल गिफ्ट के आइटम के रूप में होते हैं दोस्तों यही एक ऐसा बेहतरीन मौका है। जिसमें आप एलईडी बल्ब के सजावटी सामानों का बिजनेस कर सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इतने महंगे मिलने वाले एलईडी बल्ब थोक बाजार में आधे से भी काम में मिलते हैं।

बहुत ही कम दाम में मिलते हैं एलईडी झालर

दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेजॉन पर 600 से 700 में मिलने वाले एलईडी झालर, थोक बाजार में 100 के अंदर ही मिल जाते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप एलईडी मून अर्थात आर्टिफिशियल चंद्रमा को अमेजॉन जैसी वेबसाइट पर खरीदने जाएंगे तो वह आपको ₹1000 में मिलेगा परंतु थोक बाजार में वह आपको मात्र 200 में मिल जाएगा और अधिकतम 10 पीस में भी उपलब्ध होगा यानी कि आपको ₹2000 में 10 एलईडी चंद्रमा मिल सकते हैं। इसी तरह से विभिन्न प्रकार की एलइडी लाइट जिम तितली और पक्षी बने होते हैं। वह भी आदि से कम दाम में थोक बाजार में मिलती है। इस तरह यह काफी फायदे का सौदा होता है।

कहां से खरीदें दिवाली बिजेनस के लिए सामान

सभी यूजर के लिए एक सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि वह दिवाली में थोक बिजनेस चालू करने के लिए सामान कहां से खरीदें। दोस्तों जब तक आप घर में रहेंगे तो आपको पता नहीं चलेगा कि बाजार में क्या चल रहा है। आप अपने शहर के किसी बड़े थोक दुकानदार के पास जा सकते हैं। और वहां पर जाने के बाद आप उसे बता सकते हैं कि आपकी एक छोटी सी दुकान है। जिसके लिए आप एलईडी झालर इत्यादि खरीदना चाहते हैं। थोक दुकानदार आपको सीधे तौर पर काफी सस्ते में सामान दे सकता है, इसके अलावा यदि आप ऑनलाइन में थोक सामान खरीदना चाहते हैं। तो आप इंडियामार्ट जैसी प्रचलित वेबसाइट पर अपनी रिटायरमेंट डाल सकते हैं। कृपया ध्यान दें इंडिया मार्ट से सामान खरीदने से पहले सेलर की जानकारी ठीक प्रकार से ले लें। इन दोनों माध्यमों में आपको काफी कम दाम में अच्छा और उपयोगी इलेक्ट्रिकल झालर इत्यादि मिल जाएगा। जिसका आप दिवाली में एक बेहतर बिजनेस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

दिवाली का झालर कहां पर बेचे

आपको सोच कर बहुत ही हैरानी होगी परंतु यदि आप एक दुकानदार के रूप में दुकान खोलकर बैठ जाते हैं, तो आपका सामान बिकना बहुत मुश्किल है। दोस्तों बिजनेस और धंधा करने में किसी भी प्रकार की शर्म नहीं करनी चाहिए। यदि आप अपने झालर की लड़ी को लोगों से मिलकर उन्हें सीधे तौर पर बचना चाहेंगे, तो तेजी से मिल जाएगा गांव देहात के लोग अपने घर से दूर झालर खरीदने नहीं जाते हैं। परंतु यदि आप उनके पास जाकर 100 के झालर को 200 में बेचेंगे तो वह बड़े आसानी से खरीद लेंगे और यह आपके लिए काफी बेहतरीन सोरस साबित हो सकता है। इसके अलावा जल्दी पैसा कमाने के लिए आपको कोई और विकल्प नहीं मिल सकता है। क्योंकि सीधे ग्राहकों से मिलना और उन्हें अपने सामान को बेचना पैसे कमाने का सबसे बेहतर और सबसे तेज तरीका है। यदि आप एक दुकान खोलना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा आईडिया हो सकता है। परंतु इसमें सफल होने के लिए आपको बहुत अधिक समय लगेगा। इसलिए आपको शर्म छोड़कर लोगों से मिलना चाहिए और अपने बिजनेस को आसमान में पहुंचना चाहिए और इस दिवाली से पहले आपको अच्छा पैसा कमा लेना चाहिए।