Cricket World Cup : पाकिस्तान टीम का इंडिया में हुआ स्वागत, 7 साल के बाद पाकिस्तानी टीम की इंडिया में वापसी

Aman SR
2 Min Read

इस वर्ष 2023 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत की सरजमीं पर खेला जाएगा। 2011 के बाद भारत एक बार फिर से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। पहला क्रिकेट मैच पिछले वर्ल्ड कप के विजेता और उपविजेता के बीच खेला जाएगा। यानी की न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला विश्व कप मैच 5 अक्टूबर खेला जाएगा। 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा। वर्ल्ड कप का पहला मैच विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

पाकिस्तान टीम का इंडिया में स्वागत

इस वर्ष क्रिकेट वर्ल्ड कप में जितनी टीम हिस्सा लेगी वह सभी टीम भारत में आ रही हैं। इसी सिलसिले में पाकिस्तान की टीम भी इंडिया में आई है। पाकिस्तान की क्रिकेट टीम का हैदराबाद के एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ है। क्रिकेट फैंस ने पाकिस्तान टीम का जोरो से स्वागत किया है। 7 साल बाद पाकिस्तान टीम इंडिया में वापसी कर रही है। यह देखने के लिए क्रिकेट फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। दो खिलाड़ियों को छोड़कर पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी अब तक इंडिया में नहीं आया था। मोहम्मद नवाज और सलमान आ भारत का दौरा कर चुके हैं। बाबर आजम के लिए भारत में यह पहला मौका होगा। जब पाकिस्तान की क्रिकेट टीम हैदराबाद के एयरपोर्ट पर पहुंची तो क्रिकेट फैंस सभी खिलाड़ियों को देखकर बहुत ही उत्साहित हो। इसका वीडियो इंटरनेट पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत बनाम पाकिस्तान पहला मैच

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को लोग बहुत ही चाव से देखते हैं। भारत और पाकिस्तान क्रिकेट में एक दूसरे के कड़े प्रतिद्वंदी हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच गुजरात के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम के अंदर लगभग एक लाख दर्शकों के बैठने की क्षमता है।