आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप को शुरू होने में केवल एक दिन से बचा हुआ है। लेकिन इस बार क्रिकेट फैंस के सभी दर्शकों को निराश होना पड़ सकता है। क्योंकि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में किसी भी प्रकार की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया जाएगा। कुछ दिन पहले यह खबर निकलकर आई थी की ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह, तमन्ना भाटिया, अरिजीत सिंह आदि कलाकार ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे। और अपना जलवा बिखेरेंगे। लेकिन अब खबर यह निकाल कर आ रही है कि इस बार 2023 में क्रिकेट वर्ल्ड कप का ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया जाएगा।

4 अक्टूबर को होनी थी ओपनिंग सेरेमनी
5 अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत है। उसी से एक दिन पहले ओपनिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन होना था। लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। 4 अक्टूबर को इसलिए होना था क्योंकि ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन रात में ही किया जाता है। लेकिन कुछ रिपोर्ट में यह खबर निकल कर आ रही है कि 4 अक्टूबर की रात को कैप्टन सेरेमनी का आयोजन होने वाला है। कैप्टन सेरेमनी में सभी 10 टीमों के कप्तान हिस्सा लेने वाले हैं। अगर ऐसा होने वाला है तो बीसीसीआई कुछ ही घंटे में इसे कंफर्म कर देगी।

क्लोजिंग सेरेमनी का होगा आयोजन
अंदाज़ यह लगाया जा रहा है कि बीसीसीआई 2023 वर्ल्ड कप में क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन करने वाला है। 19 नवंबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाने वाला है। उसी दिन क्लोजिंग सेरेमनी का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसमें बॉलीवुड के सितारे और बॉलीवुड के फेमस गायक भी हिस्सा ले सकते हैं।