Cricket: वर्ल्ड कप 2023 में बालिंग करते हुए नजर आएंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा

Mahir SR
2 Min Read

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है। टीम का ऐलान करने के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। ऐसे में लोगों के मन में जितने भी सवाल थे इन दोनों ने उनके जवाब दिए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा ने काफी सारी जानकारी दी है। भारतीय क्रिकेट में हमको जल्दी प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने को नहीं मिलती है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने बहुत सारी अहम जानकारी दी है। और उन्होंने 2023 में भारत में होने वाली वर्ल्ड कप को लेकर भी काफी सारी बातें कहीं हैं।

वर्ल्ड कप में बॉलिंग करेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली

इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने बताया कि 2011 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में काफी सारे ऐसे बल्लेबाज थे। जोकि बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग भी कर लेते थे। और यही वजह थी कि 2011 में भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीती थी। लेकिन आज के समय में हमारी टीम में कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो कि बोलिंग करता हो। रोहित शर्मा ने यह बताया कि वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली बोलिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। और हमने इन दोनों खिलाड़ियों को पहले बाली करते हुए भी देखा है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा का बॉलिंग में प्रदर्शन

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। विराट कोहली का गेंदबाजी में प्रदर्शन देखें तो वह कुछ अच्छा नहीं है। वहीं अगर रोहित शर्मा के बोलिंग की बात करें तो उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बॉलर के रूप में ही की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा ने आईपीएल में हैट्रिक भी ले रखी है। अंगूठे में चोट लगने के कारण रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करना बंद कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने कहा है कि वह वर्ल्ड कप के मैच में गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।