क्रिकेट के मैदान पर आपने अक्सर कुत्ते और बिल्लियों को देखा होगा। लेकिन कभी-कभी क्रिकेट मैदान पर इन छोटे-मोटे जानवरों के अलावा कुछ ऐसे खतरनाक जानवर भी आ जाते हैं। जिनको देखकर क्रिकेट खेलने खिलाड़ी भी घबरा जाते हैं। ऐसा ही हमको श्रीलंका में हो रहे एक मैच में देखने को मिला जहां पर मैच के दौरान ली एक बड़ा सा सांप मैदान में आ गया। और सांप के आने से वहां पर मौजूद लोग डर गए क्योंकि आप तो जानते ही हैं सांप खतरनाक जानवर होते हैं किसी को काट ले तो उनकी वहीं पर मृत्यु हो सकती है।
खेल के दौरान मैच में सांप
श्रीलंका में चल रहे लंका प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में जोकि गॉल टाइटंस और दांबुला ऑरा के बीच खेला जा रहा था। इसी मैच के दौरान एक जहरीला सांप मैदान के अंदर घुस जाता है। जिसकी वजह से मैच को रोकना पड़ जाता है मैदान में खेल रहे खिलाड़ी थोड़े घबरा जाते हैं। और दूर से ही खड़े होकर उसको देख रहे थे। सांप की वजह से खेल में रुकावट आ जाती है जिसकी वजह से फोर्थ अंपायर आकर इस सांप को मैदान से बाहर हटाता है जिसके बाद दोबारा से खेल शुरू किया जाता है।
लोगो ने इसपर क्या कहा
जैसे ही मैदान में सांप घुसने की खबर सोशल मीडिया पर आई लोग इसका मजाक बनाने लगे। लोगों ने इस सांप को बांग्लादेश क्रिकेट टीम से जोड़ा क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम अपने नागिन डांस के लिए बहुत प्रसिद्ध है। जिसकी वजह से लोग यह कह रहे थे कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम चुपके से मैच देखने के लिए आई है। ऐसे में कई लोग श्रीलंका के मैदान का मजाक उड़ा रहे थे कि श्रीलंका के मैदानों की सुविधा कितनी खराब है की इतने बड़े मैच में कोई जहरीला सांप हो सकता है यह किसी भी खिलाड़ी के लिए हानिकारक हो सकता था।