Business Idea: भारत में आज के समय कोई भी व्यक्ति नौकरी नहीं करना चाहता है। सभी यह चाहते हैं कि वह कोई ऐसा बिजनेस करें जिससे उनको बहुत फायदा हो। नौकरी से लोगों को ज्यादा कमाई नहीं होती है। नौकरी से लोग दूर इसलिए भाग रहे हैं क्योंकि नौकरी में लोग एक काम में बंधे रहते हैं और उन्हें जल्दी छुट्टी भी नहीं मिलती है। यही वजह है कि सब चाहते हैं उनका कोई बिजनेस हो जिससे वह स्वतंत्र रहे और अच्छी कमाई कर सके। आज मैं आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाला हूं जिससे आप आसानी से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
मोबाइल कवर इत्यादि के बिजनेस के बारे में
आज के समय में स्मार्टफोन सभी लोगों के पास है। सभी अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए उसमें कवर तथा स्क्रीन पर ग्लास लगवाते हैं। मोबाइल के कवर तथा स्क्रीन ग्लास बेचने वाले लोग बहुत अधिक फायदा कमाते हैं। यदि आप मोबाइल का बैक कवर तथा स्क्रीन ग्लास या फिर मोबाइल से रिलेटेड अन्य चीज बेचे इस बिजनेस में आपको बहुत अधिक फायदा होने वाला है। इस बिजनेस में ग्राहकों की कमी नहीं होती है। आप एक छोटी सी दुकान खोलकर उसमें ढेर सारे मोबाइल कवर तथा स्क्रीन ग्लास रख लीजिए और उसे बेचीए।
कहा से खरीदे ये सब
मोबाइल के बैक कवर तथा स्क्रीन ग्लास ठोक के भाव में बहुत ही सस्ते दाम पर मिलते हैं। आप ऐसी जगह का पता करिए जहां पर यह सभी सामान थोक भाव में मिलते हैं। आप उस दुकान से ढेर सारे मोबाइल के बैक कवर तथा स्क्रीन ग्लास साथ ही में आप सस्ते इयर फोन जैसी चीज भी ले सकते हैं। आप रोड के किनारे किसी ठेले पर या फिर किसी छोटी दुकान पर यह सब सामान बेच सकते हैं। यह बिजनेस करने में आपको बहुत कम स्थान लगेगा। इस बिजनेस से आपको ग्राहकों की कमी नहीं होने वाली है और बहुत अधिक फायदा भी होने वाला है।
कितना फायदा होगा
किसी भी मोबाइल का बैक कवर कम से कम₹100 का मिलता है। लेकिन अगर यही बैक कवर आप ठोक के भाव में खरीदेंगे तो एक बैक कवर आपको मात्र 20 से 30 रुपए में मिलेगा। ऐसे में आप एक मोबाइल का बैक कवर बेचकर सीधा तीन से चार गुना फायदा कमा सकते हैं। ऐसा ही मोबाइल के स्क्रीन गार्ड तथा ईयर फोन के साथ भी होता है। यदि आप 1 दिन में 50 मोबाइल के बैक कवर तथा 50 स्क्रीन गार्ड बेचेंगे तो इससे आपको 1 दिन में 5 से 6000 का फायदा होगा। इस प्रकार आप इस बिजनेस के माध्यम से महीने के 2 लाख से भी ज्यादा कमा सकते हैं।