जब से हिंदुस्तान में होम डिलीवरी का सिस्टम चालू हुआ है तब से बहुत सारे लोग इस सर्विस का फायदा उठाने लगे हैं। आज अगर देखा जाए तो काफी सारे किरने की दुकान वाले भी होम डिलीवरी सर्विस करते हैं और अपने इलाकों में समान पहुंचवाते हैं। आप भी कुछ ऐसे ही सर्विस शुरू कर सकते हैं।
आज हम आपके लिए कुछ इसी तरह की सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप घर पर खाली बैठे हैं और आपके पास कुछ कल है तो आप उसे कल का फायदा उठा सकते हैं। आई चलिए उन सर्विस के बारे में बात कर लेते हैं।
मेडिकल कोरियर सर्विस
यह एक ऐसी सर्विस है जिसमें आप किसी मेडिकल स्टोर से दवा उठाकर जनता के बीच पहुंचाते हैं। आप अपने आसपास वाले मेडिकल स्टोर से संपर्क कर लें। उसके बाद आप अपना एक कार्ड बनवा कर अपने इलाके में बटवा दें। फिर जब भी किसी को किसी दवा की जरूरत पड़ेगी तो वह आपसे संपर्क करेगा। उसके बाद आप किसी मेडिकल स्टोर से दवा उठाकर और अपना फायदा जोड़कर सामने वाले को दवा पहुंचा सकते हैं।
घर घर जाकर बाल काटें
आज से लगभग 15-20 साल पहले कुछ ऐसा ही हुआ करता था। नई लोग घूम-घूम कर बाल काटने आया करते थे और लोग उन्हें से ही बाल कटवाते थे। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि जगह-जगह पर सालों खुलने लगे और नाई एक ही जगह पर बैठकर बाल काटने लगे। लेकिन अगर आप बाल काटने में निपुण हैं तो आप भी अपना एक कार्ड बनवा लीजिए और अपने इलाके में बटवा दीजिए। उसके बाद यदि किसी को बाल कटवाने की इच्छा होगी तो वह आपसे संपर्क करेगा उसके बाद आप उसके घर जाकर उसका बाल काट सकते हैं और अपने हिसाब से पैसे ले सकते हैं।