BUSINESS IDEA: आज के समय में नौकरी कोई नहीं करना चाहता है। सभी चाहते हैं कि उनका कोई बिजनेस हो। ऐसे में भारत में बिजनेस करने की एक नई लहर आई है। अब लोग बिजनेस करने के बारे में ज्यादा सोच रहे हैं। लेकिन लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज है कि उन्हें किस प्रकार का बिजनेस करना चाहिए। ऐसे में मैं आज आपको एक ऐसे छोटे बिजनेस के बारे में बताऊंगा जिसमें आपका मेहनत करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। इस बिजनेस से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।
करे यह बिजनेस
इस वक्त भारत में ठंडियों का मौसम शुरू हो रहा है। लोगों को ठंड मौसम में गर्म चीज पीना पसंद होता है। ऐसे में चाय का बिजनेस करना बहुत फायदेमंद होगा। यदि आप चाय को दुकानों एवं लोगों के पास जा-जाकर बेचेंगे तो यह बहुत फायदेमंद बिजनेस होने वाला है। बहुत सारे लोग इस बिजनेस को करते हुए हमको बाजार में नजर आते हैं। आपको एक बड़े से बर्तन में चाय बना लेनी है और अपने साथ कुछ गिलास रख लेने हैं। और आपको घूम-घूम कर चाय बेचनी है।
चाय कैसे बनाए
यदि आप चाय का बिजनेस करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको चाय बनाना आनी चाहिए। अक्सर लोग चाय बनाना जानते हैं लेकिन यदि आप अच्छी चाय बनाना चाहते हैं तो आप लगातार चाय बनाइए तथा अपनी चाय को नई-नई तरीके से बनाने का प्रयास कीजिए। आप किसी ऐसे व्यक्ति से भी चाय बनाना सीख सकते हैं जो बहुत अच्छी चाय बनाता हूं। या फिर आप किसी किताब तथा यूट्यूब पर से चाय बनाना सीख सकते हैं।
कितना फायदा होगा
चाय का यह बिजनेस बहुत फायदेमंद होने वाला है। आपको एक बड़े बर्तन में चाय ले लेनी है और साथ में अपने 200 से ढाई सौ गिलास ले लेने हैं। आपको एक गिलास चाहिए₹5 की बेचनी है। सुबह के समय आपकी पूरी ढाई सौ क्लास चाय बिक जाएगी। जिससे आपको मात्र सुबह ही 1000 से ज्यादा का फायदा होगा। आप चाय को शाम में भी बेच सकते हैं। शाम में भी चाय की बहुत बिक्री होती है। इस प्रकार आप शाम के समय भी चाय बेचकर हजारों रुपए कमा सकते हैं। यदि आप दिन भर घूम कर चाय बेच तो आप इस छोटे से बिजनेस से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।