Business Idea: मात्र 4 घंटे काम करके लाखो कमाने का तरीका मिल गया, मालदार बिजनेस

Mahir SR
3 Min Read

Business Idea: यदि आप भी कोई ऐसे बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं जिसमें कम मेहनत करके आप अच्छा पैसा कमा सके तो आप सही जगह आए हैं। आज मैं आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाला हूं जिसमें आप दिन के चार से पांच घंटे काम करके महीने के लाख रुपए भी कमा सकते हैं। आज के समय में पैसा कमाना आसान हो गया है लेकिन लोगों को पैसा कमाने का तरीका नहीं पता। आज हम आपको एक बहुत ही मालदार बिजनेस के बारे में बताएंगे जो आपको धनी बना देगा।

अंडे बेचने का बिजनेस

अंडे का बिजनेस एक बहुत ही फायदेमंद बिजनेस है। लोग अक्सर इस बिजनेस को छोटा बिजनेस समझते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। अंडे के बिजनेस में बहुत ही ज्यादा फायदा होता है। खास कर ठंडी के महीने के लोग एंड खाना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप अंडे का बिजनेस करते हैं तो आप आसानी से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं अंडे की एक ट्रे 160 रुपए से ₹180 के बीच आती है। अंडे की एक ट्रे में 30 एंड होते हैं। यदि आप उन अनडो को उबाल कर और उन पर नमक का छिड़काव कर कर उन्हें बेचेंगे तो आप एक अंडे को ₹10 का बेच सकते हैं। जिससे आपको भारी मुनाफा होगा।

अंडे को दुकान कहा खोले

यदि आप अंडे की दुकान खोलना चाहते हैं तो आप अंडे की दुकान ऐसी जगह खोलिए जहां लोगों की भीड़ आती हो। आप अंडे की दुकान किसी बाजार में खोल सकते हैं। उसके अलावा यदि आपके आसपास कोई जिम है तब आप अपने अंडे की दुकान जिम के करीब भी खोल सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि जिम करने वाले व्यक्ति एंड बहुत खाते हैं और यदि आप किसी जिम के पास अंडे की दुकान खोलेंगे तो वह आपकी दुकान से ही खरीदेंगे।

कितना मुनाफा होगा

यदि आप अंडे की दुकान से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप किसी अच्छी जगह अपनी दुकान खोलीये। अंडे की एक ट्रे आपको थोक भाव में 160 रुपए में मिलेगी। आप उन अंडे की ट्रे अपनी दुकान पर लाकर एक ट्रे ₹200 में भी भेज सकते हैं। और यदि आप अपनी अंडे की दुकान किसी जिम के पास खोलते हैं तो जिम करने वाला एक व्यक्ति आपके यहां से रोज के ₹100 के अंडे भी ले सकता है। अंडे की दुकान से आप महीने का 50000 से ₹100000 आसानी से कमा सकते हैं।