Business Idea: इस धंधे से मात्र 4 घंटे काम करने पे मिलेंगे रोज के 3 हजार रुपए

Mahir SR
3 Min Read

आज के समय में भारत में बहुत नए-नए प्रकार के बिजनेस आ चुके हैं। ऐसे में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इन सारे बिजनेस को कर महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। लेकिन जब कोई व्यक्ति उनके बिजनेस को दिखेगा तो उसे यह विश्वास नहीं होगा कि कोई व्यक्ति इस छोटे से बिजनेस से भी लाखों रुपए महीने कमा सकता है। आज मैं आपको ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में बताने वाला हूं जिसको करके आप आसानी से महीनो के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

मोमोज का बिजनेस

मोमोस का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जो की बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। आज के समय में सभी लोगों को जंग का फूड खाने की आदत पड़ चुकी है। ऐसे में मोमोज लोगों के जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। मोमोज की दुकान आपको काम देखने को मिलती है। लेकिन जिस भी जगह पर मोमोज की दुकान होती है वहां पर लोगों की भीड़ होती है। मोमोस का बिजनेस देखने में आपको फायदेमंद नहीं लगेगा लेकिन जब आप इस काम को करने लगेंगे तो आप इससे लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।

कैसे करे ये बिजनेस

मोमोस का बिजनेस शुरू करना बहुत ही आसान है इस बिजनेस को करने में आपको ज्यादा खर्च भी नहीं आएगा। सबसे पहले आप मोमोज बनाना सीखिए। आप किसी मोमोज की दुकान पर जाकर उसे दुकान के मालिक से काम करने के लिए पूछ सकते हैं। अगर आप उसके यहां कुछ दिन रहकर काम करेंगे तो आप अपने आप मोमोज बनाना सीख जाएंगे। नहीं तो आप यूट्यूब पर देख कर मोमोज बनाना सीख सकते हैं। और लगातार अभ्यास करने पर आप मोमोज बनाने में माहिर हो जाएंगे। और जब आप एक बार मोमोज बनाना सीख ले तब आप अपनी एक छोटी सी दुकान या फिर किसी छोटे से ठेले पर अपना सेटअप कर कर मोमोज बेचना शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस से कितनी कमाई होगी

आज के समय में मोमोस के 12 पीस₹60 के मिलते हैं। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति ₹60 देता है तो उसे मात्र 12 पीस ही मोमोज मिलता है जो कि काम है। लेकिन आज मोमोज की मार्केट में यह कीमत सेट हो चुकी है। यदि आप मोमोस का बिजनेस करते हैं तो आपके पास रोज के कम से कम 40 से 50 ग्राहक तो आएंगे ही। और अगर आप इन 40 से 50 ग्राहकों का हिसाब ₹60 से लगाए तो आप आसानी से दिन का₹3000 कमा सकते हैं। यदि आप अपनी मोमोज की दुकान किसी ऐसी जगह पर लगाते हैं जहां पर विद्यार्थियों की भीड़ होती है उससे आपकी बिक्री में और बढ़ोतरी होगी। और आप आसानी से इस बिजनेस से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।