रियलमी कंपनी ने अपना नया वायरलेस TWS को लांच कर दिया है। इस TWS का नाम है Realme Buds Air 5. इससे पहले Realme Buds Air के पिछले मॉडल को बहुत ही अच्छी सफलता मिली थी। लोगों को रियलमी के बड्स बहुत ही पसंद आते हैं। इसलिए कंपनी ने फिर से Realme Buds Air के नए मॉडल Realme Buds Air 5 को भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर इसको आप खरीदने का सोच रहे हैं तो यह बड्स 26 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर लाइव हो जाएगा। अगर आप चाहे तो इसे आप realme की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।

Realme Buds Air 5 का फीचर्स
फीचर की बात करें तो Realme Buds Air 5 में आपको 50dB का एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मिलने वाला है और इसके ड्राइवर का साइज 12.4mm का होगा। रियलमी कंपनी का कहना है कि इसका बैटरी का बैकअप 38 घंटे तक का होने वाला है। जो कि एकदम पर्याप्त बैटरी बैकअप है। यह रियलमी का बड्स फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। आपका यह realme बड्स झटपट चार्ज हो जायेगा। इसमें आपको 45ms की लो लेटेंसी मिलने वाली है। जिसकी मदद से इसमें आप गेमिंग कर पाएंगे। इसका ब्लूटूथ का वर्जन 5.3 होगा। इसमें आपको डायनेमिक बेस बूस्ट का भी ऑप्शन मिल जाएगा। अगर आपको बेस वाले गाने अच्छे लगते हैं तो बेस बूस्ट मोड को आप फोन कर सकते हैं।

Realme Buds Air 5 की कीमत
Realme Buds Air 5 की कीमत की बात करें तो यह बड्स आपको ₹3,699 में आसानी से मिल जाएगा। जिस हिसाब से इसमें फीचर्स मिलने वाले हैं उसे हिसाब से यह इयरबड्स बहुत ही सही है। उम्मीद यह है कि आने वाले समय में यह बस भारतीय बाजार में इसको अच्छी खासी सफलता मिलेगी।