बिग बॉस ओटीटी 2 के इस हफ्ते में फलक नाज़ घर से बेघर हो गई हैं। वीकेंड का वार में बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने फलक नाज़ को घर से एविक्ट कर दिया है। फलक नाज़ सबसे कम वोट मिले थे। वीकेंड का वार में 3 लोगों में से किसी एक को घर से निकलना ही था। उनमें से नाम है जाद हदीद, फलक नाज़ और अविनाश सचदेवा। जिसमें से फलक नाज़ को घर से निकलना ही पड़ा। सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट से पूछा इन तीनों में से किसने गेम जितने के लिए नही खेला। सभी कंटेस्टेंट का जवाब यही था कि फलक नाज ने गेम जीतने के लिए नहीं खेल गेम हैं। कंटेस्टेंट का वोट फलकनाज के विरुद्ध गया किसी ने फलकनाज को वोट नहीं किया। सलमान खान ने फलकनाज से कहा कि वह उन्हें घर से बाहर नहीं निकालना चाहते। लेकिन कंटेस्टेंट चाहते हैं कि फलकनाज को घर से बेघर कर दिया जाए। सभी लोगों ने फलक के खिलाफ रिपोर्ट किया था।
Avinash के आंखो में आए आंसू
जब फलकनाज को बिग बॉस के घर से बेघर किया गया तो अविनाश सचदेवा बहुत ही इमोशनल हो गए। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि फलक नाज अब बिग बॉस के घर में नहीं रहेंगी। फलकनाज ने कहा कि बिग बॉस का दरवाजा खुल गया है अब उन्हें बाहर तो जाना ही होगा। फलक नाज घर के बाहर चली जाती हैं। उनके घर से बाहर जाने के बाद जियाशंकर उनको याद करके रोने लगती हैं और अविनाश सचदेवा भी फलकनाज को याद करके इमोशनल हो जाते हैं।
मेरा इंतजार करना करना
फलकनाज को जब घर से बेघर किया जा रहा था। तो अविनाश कहते हैं कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि तुम घर छोड़ कर जा रही हो। अविनाश ने कहा शो की बाहर तुम मेरा इंतजार करना। फिर घर का दरवाजा खुल जाता है उसके बाद फलकनाज घर के बाहर चली जाती है।