बिग बॉस 17 कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। ऐसे में यह खबर निकलकर आ रही है कि इस बार बिग बॉस 17 के सीजन में हमको कई सारे यूट्यूबर देखने को मिल सकते हैं। अभी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 खत्म हुआ है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 बहुत ही ज्यादा सफल रहा था। इसके पीछे की वजह यह थी कि इस बार बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में हमको दो प्रसिद्ध यूट्यूबर एल्विस यादव और अभिषेक मल्हन एक साथ देखने को मिले थे। यही वजह है कि इस बार के बिग बॉस 17 में भी युटयुबर्स को लाया जा रहा है।
अनुराग डोभाल UK07 RIDER
अनुराग डोभाल जो की यूके 07 राइडर के नाम से भी जाने जाते हैं। यह भारत की एक बहुत ही प्रसिद्ध यूट्यूब है। इनका यूट्यूब पर UK07 राइडर नाम से चैनल है। इनके यूट्यूब चैनल पर 7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है। अनुराग डोभाल पहले भी यह बता चुके हैं कि उन्हें बिग बॉस की तरफ से ऑफर आ चुका है। अभी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव को अनुराग डोभाल ने खुलकर सपोर्ट किया था। और उनके सपोर्ट में एक गाना भी बनाया था। अब यह खबर निकलकर आ रही है कि अनुराग डोभाल हमको बिग बॉस 17 में देखने को मिल सकते हैं।
अरमान मलिक और पायल मलिक
अरमान मलिक भारत के एक बहुत प्रसिद्ध यूट्यूब है। अरमान मलिक नेगेटिव कारण की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं। अरमान मलिक चर्चा में इसलिए बने रहते हैं क्योंकि अरमान मलिक ने दो शादियां करी है और उनकी दोनों पत्नियां उनके साथ ही रहती हैं। अरमान मलिक के आज के समय में यूट्यूब पर तीन यूट्यूब चैनल है। वह अपनी दोनों पत्नियों के साथ इन सभी यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाते हैं। और यह खबर निकलकर आ रही है कि अरमान मलिक अपनी एक पत्नी पायल मलिक के साथ बिग बॉस 17 में नजर आ सकते हैं।
कीर्ति मेहरा
कीर्ति मेहरा एल्विस यादव की एक्स गर्लफ्रेंड है। कीर्ति मेहरा पहले हमको एल्विस यादव की वीडियो में नजर आती थी। लेकिन जब से कीर्ति मेहरा एल्विस यादव से ब्रेकअप हुआ है। सबसे वह सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है। अभी हाल ही में उन्होंने एल्विस यादव के लिए बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में वोट की मांग की थी। और अब यह खबर निकल कर आ रही है की कृति मेहरा हमको बिग बॉस 17 में नजर आ सकती है।