No New Notifications For You, New Notifications Will Be appear Here.

Big Boss 17: बिग बॉस के पहले ही दिन ईशा-अभिषेक में हुई भयंकर लड़ाई

Mahir SR
2 Min Read

जिस शो का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। वह शो अब शुरू हो चुका है। बिग बॉस का 17वा सीजन शुरू हो चुका है। बिग बॉस 15 अक्टूबर से हर रोज रात 10:00 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा। बिग बॉस 17 जिओ सिनेमा पर भी दिखाया जाएगा। लोगों को बिग बॉस का बेसब्री से इंतजार रहता है। क्योंकि इस शो में हमको सोशल मीडिया सेलिब्रिटी एक साथ देखने को मिलते हैं।

पहले दिन भिड़े इशा अभिषेक

ईशा और अभिषेक बिग बॉस के होस्ट सलमान खान से भी थोड़ी लड़ाई कर रहे थे। ईशा और अभिषेक के बीच बना भी नहीं रही थी। लेकिन जैसे ही इन दोनों की घर में एंट्री हुई इन दोनों ने सारी हद पार कर दी। दोनों एक दूसरे के ऊपर लांछन लगाने लगे। और यह हमको बिग बॉस में कोई पहली बार देखने को नहीं मिल रहा है। बिग बॉस में हमको पहले भी इसी प्रकार की झगड़ा बहुत देखने को मिले हैं। और इस बार के सीजन में भी शुरुआत झगड़े से हुई है।

घर के अंदर होगी दोनों की भिड़ंत

बिग बॉस के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि ईशा और अभिषेक घर के अंदर जाने के बाद भी बहुत लड़ रहे हैं। ईशा अभिषेक के बारे में कुछ ऐसी बात बोल देगी जो अभिषेक को बर्दाश्त नहीं हो। अभिषेक इशा से रहेगा तुम बार-बार वही बात बोले जा रही हो। ईशा रहेगी यहां पर तो मैं बहुत कुछ बोलूंगी। इस पर अभिषेक ईशा का जवाब देगा तू ज्यादा मुझ पर चढ़ मत। और इसके बाद इन दोनों के बीच फिर से बहस शुरू हो जाएगी।

होगी हाथापाई

ईशा अभिषेक को इतनी बातें बोल देगी कि उसका पर हाई हो जाएगा। उसके बाद अभिषेक ईशा के साथ-साथ बिग बॉस के अन्य कंटेस्टेंट से भी झगड़ा करने लगेगा। बिग बॉस के पहले ही दिन अभिषेक का युटुबर अरुण माशेट्टी से भयंकर झगड़ा हो जाएगा। बात इतनी बिगड़ जाएगी की दोनों के बीच हाथापाई की जो बात जाएगी।