बिग बॉस भारत का एक बहुत सफल टेलीविजन शो रहा है। बस कुछ दिनों में बिग बॉस का नया सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में फंस बिग बॉस के नए सीजन को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक है। बिग बॉस 17 अपने पिछले सीजन से अलग होने वाला है। बिग बॉस के इस सीजन में हमको कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सूत्रों के हवाले से यह खबर निकलकर आ रही है कि इस बार के बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को तीन ग्रुप में डिवाइड किया जाएगा। बिग बॉस 17 के बारे में कुछ अहम जानकारी नीचे दी गई है।
बिग बॉस 17 का नया फॉर्मेट
बिग बॉस में आपने बहुत सारे लोगों को आपस में दुश्मन बनते देखा होगा। वही आपने बहुत सारे लोगों को प्यार में पड़कर कपल बनते हुए भी देखा होगा। इस बार के बिग बॉस सीजन में कुछ बदलाव किए जा रहे है। बिग बॉस के इस सीजन में कंटेस्टेंट को तीन सेक्शन में बांटा जाएगा। पहला सेक्शन दिल होगा जिसमें कपल्स को रखा जाएगा। दूसरा सेक्शन दिमाग होगा जिसमें सिंगल लोग रहेंगे। और तीसरा सेक्शन दम रहेगा जिसमें रहने वाले लोगों को कुछ स्पेशल पावर दी जाएगी। इन तीनों सेक्शन के लोगों के बीच में भेदभाव भी किया जाएगा जिससे कि बिग बॉस 17 और ज्यादा इंटरेस्टिंग बने।
बिग बॉस 17 कब शुरू होगा
बिग बॉस 17 बस कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। बिग बॉस 15 अक्टूबर से शुरू होगा। बिग बॉस 17 सोमवार से शुक्रवार रात 10:00 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। वही वीकेंड के दो दिन शनिवार और रविवार वीकेंड का वार होगा। जहां पर सलमान खान आएंगे और कंटेस्टेंट्स के साथ कुछ खेल खेलेंगे या फिर मस्ती करेंगे। वीकेंड के वार में सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास भी लगाते है।
कौन होंगे बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट
यह खबर निकल कर आ रही है कि बिग बॉस के इस सीजन में बहुत सारे युटुबर देखने को मिलने वाले हैं। अभी तक यह खबर निकाल कर आ रही है कि बिग बॉस 17 में हमको यूके 07 राइडर जो की एक बहुत प्रसिद्ध यूट्यूबर है। वह हमको इस सीजन बिग बॉस में देखने को मिल सकते हैं। अरमान मलिक और पायल मलिक भी बिग बॉस के इस सीजन में हो सकते हैं। एल्विस यादव की एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा ने यह कंफर्म कर दिया है कि वह बिग बॉस 17 में नजर आएंगी।