Big Boss 17: आज से शुरू होगा बिग बॉस 17, जानिए सभी जानकारी

Mahir SR
2 Min Read

बिग बॉस का 17 वन सीजन आज से शुरू होने वाला है। बिग बॉस भारतीय टेलीविजन का एक बहुत ही सफल शो है। लोगों को इस शो का बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन अब लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि आज 15 अक्टूबर से बिग बॉस 17 शुरू हो जाएगा। बिग बॉस का यह सीजन 6 महीना तक चलेगा।

बिग बॉस 17 के बारे में

बिग बॉस 17 अपने पिछले सीजन से अलग होने वाला है। इस बार के सीजन में हमको नया फॉर्मेट देखने को मिलने वाला है। इस बार बिग बॉस में कपल्स और सिंगल्स को अलग-अलग कंपार्टमेंट में रखा जाएगा। ऐसा हमें पहले के बिग बॉस सीजन में देखने को नहीं मिला है। बिग बॉस ने इस बार के सीजन को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कुछ नए कदम उठाए हैं। अब यह तो हमको शो शुरू होने के बाद ही पता चलेगा कि यह फॉर्मेट कैसा होने वाला है।

कहा पर होगा टेलीकास्ट

बिग बॉस 17 भी अपने अन्य पिछले सीजन की तरह कलर्स टीवी पर ही टेलीकास्ट किया जाएगा। लेकिन बात करें ओटीटी प्लेटफॉर्म की तो इस बार बिग बॉस 17 जिओ सिनेमा पर दिखाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक या भी खबर निकलकर आ रही है कि आप जियो सिनेमा पर बिग बॉस को 24/7 देख सकते हैं। बिग बॉस कलर्स पर रात 10:00 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा। बिग बॉस हफ्ते के सातो दिन टेलीकास्ट किया जाता है।

बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट

बिग बॉस के इस सीजन में हमको काफी सारे इंटरेस्टिंग कंटेस्टेंट देखने को मिलने वाले हैं। बिग बॉस के इस सीजन में कई सारे यूट्यूबर देखने को मिलने वाले हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि कुछ दिन पहले खत्म हुआ बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन युटुब क्रिएटर की वजह से बहुत ज्यादा सफल रहा था। यही वजह है कि बिग बॉस 17 में युटयुबर्स देखने को मिलने वाले हैं।