खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्मों में एक नाम बोल राधा बोल का भी है। इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 11 महीने पहले ही रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को सिनेमा घरों में 28 सितंबर 2022 को रिलीज किया गया।
Bol Radha Bol Movie Song
जैसा कि आप सभी लोग जानते होंगे आज के दिन तीज का त्यौहार है। इसीलिए कंपनी ने समझदारी दिखाते हुए तीज वाला गाना ही यूट्यूब पर रिलीज किया। भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसा होता आ रहा है की त्यौहार के दिन इस त्योहार से जुड़ा कोई ना कोई गाना रिलीज कर दिया जाता है।
Rakhiha Senurawa Ke Laaj
हालांकि की खेसारी लाल यादव का यह तीज वाला गाना ज्यादा लंबा नहीं है। राखिया सेनुरवा के लाज गाना मात्र 1 मिनट 25 सेकंड का है। वैसे तो इस गाने में खेसारी लाल यादव मेघा श्री को दिखाया गया है। लेकिन इस गाने को गाने वाले का नाम कल्पना और पामेला जैन हैं।
इस गाने के लिरिक को कुछ इस तरह से लिखा गया है, साथ तुम्हारा है सात जन्म का। मेरे बलम का साथ कभी न छूटे। मैं तुम्हारी पूजा कर रही हूं बाबा भोले नाथ। आप मेरे सिंदूर की लाज रखिए।
इस गाने को एक घंटे में दस हजार के आस पास व्यू मिले हैं। गाने के बोल को प्यारे लाल यादव द्वारा लिखा गया है। वीडियो में आपको मेघा श्री और खेसारी लाल यादव को देखा जा सकता है। छोटे बाबा राखिया सेनुरवा के लाज गाने के म्यूजिक डायरेक्टर हैं।