जब भोजपुरी इंडस्ट्री में जोड़ियों की बात आती है काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव एक बेहतरीन जोड़ी बनाते हैं। खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी केवल सुपर जोड़ी नहीं बनाते बल्कि वह दोनों असली जिंदगी में भी अच्छे दोस्त हैं । इनका एक बहुत ही सुपरहिट गाना है जिसमें खेसारी लाल और काजल राघवानी काफी रोमांटिक तरीके से डांस करते हैं।
सरसों के सागिया ताजा
खेसारी लाल और प्रियंका सिंह द्वारा गाए हुए इस गाने का नाम सरसो के सगिया है। इस गाने में खेसारी लाल काजल अगवानी सिखाते हैं तुम ऐसे बोल रही हो जैसे कि सरसों का ताजा साग। इसपर काजल रागवानी बोल रही हैं कि उनका शरीर ऐसे लग रहा है जैसे कि पुआल की आग।
शादी बरातों में लोग करते हैं इस पर डांस
सरसो के सगिया ताजा गाने को 187 मिलियन व्यू मिल चुके हैं वह भी मात्र 6 सालों में । सरसो के सगिया ताजा गाना खेसारी लाल का एक बहुत ही सुपरहिट गाना माना जाता है। आज भी शादी बारात में उनका यह गाना बड़े जोर शोर से बजाया जाता है। शादी के अलावा और भी उत्सव में इनके इस गाने को बजाया जाता है जिस पर लोग थिरक कर डांस करते हैं।
सरसों के सगिया ताजा गाने के कलाकार
अगर गाने में कलाकारों की बात करें तो इस गाने को दो गायकों ने गाया है पहले तो खेसारी लाल हैं और दूसरी प्रियंका सिंह है। यह गाना खेसारी लाल यादव के फिल्म मेहंदी लगा के रखना का है। सरसो के सगिया ताजा गाने को मधुकर आनंद ने अपनी म्यूजिक दी है। प्यारे लाल यादव और सनी देहाती ने मिलकर इस गाने को लिखा हुआ है।
भोजपुरी से बाहर के फैन के आए कमेंट
सरसों के सगिया ताजा गाने पर बहुत सारे कमेंट आए हुए हैं । कुछ कमेंट तो ऐसे ही हो जाते हैं जो भोजपुरी नहीं सुनते हैं लेकिन तब भी वह इस गाने को सुनते हैं। उदाहरण के लिए एक यूजर ने अंग्रेजी में लिखा मैं केरला से हूं और यह पहला भोजपुरी गाना है जिसे मैंने सुना, इसके बाद मैं खेसारी जी का फैन बन गया।