Bhojpuri: पवन सिंह का तुझे न देखूं तो चैन गाना का टीजर हुआ रिलीज और डेट आई सामने

Sameer SR
2 Min Read

भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के गाने तुझे ना देखूं तो चैन ( Tujhe na dekhu to chain ) का इंतजार सारे भोजपुरी समाज को है। भोजपुरी के बहुत सारे दर्शन पवन सिंह के इस गाने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन बहुत ही जल्द इनका इंतजार खत्म होने वाला है।

Tujhe Na Dekhu To Chain Release Date

27 सितंबर 2023 के दिन दोपहर में पवन सिंह के इस गाने का टीजर रिलीज कर दिया गया। इस टीचर में गाने के धुन को दिखाया गया है। इसके साथ ही टीजर के अंत में आप लोग पवन सिंह की मधुर आवाज को सुन सकते हैं। टीज़र के अंत में इस गाने के रिलीज डेट को भी रिवील किया गया है। आप सभी इस गाने को 29 सितंबर 2023 के दिन सुन सकेंगे।

तुझे ना देखूं तो चैन किस चैनल पर आएगा

तुझे ना देखूं तो चैन गाने का टीजर 39 सेकंड का है। पवन सिंह के इस गाने के टीज़र को टिप्स भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है। इसका मतलब यह है कि पवन सिंह का आने वाला यह गाना टिप्स भोजपुरी चैनल पर ही आएगा। आप को बस 29 सितंबर का इंतजार करना है।

जैसा कि आप सभी लोग जानते होंगे टिप्स म्यूजिक एक बहुत बड़ी कंपनी है और टिप्स भोजपुरी इस म्यूजिक की एक शाखा है। इतनी बड़ी कंपनी होने के कारण टिप्स की तरफ से आने वाले गानों की क्वालिटी भी बहुत अच्छी होती है। इसलिए आप इस बात से निश्चित हो जाइए की पवन सिंह की आने वाले इस गाने की वीडियो क्वालिटी कैसी होगी। अगर यह गाना टिप्स भोजपुरी की तरफ से आ रहा है तो इसका मतलब वीडियो की क्वालिटी बहुत जबरदस्त होगी।

इसके साथ ही इस गाने की धुन भी बहुत ही शानदार होंगे। तुझे ना देखूं तो चैन गाने के वीडियो में आप पवन सिंह और उनके साथ आकांक्षा पुरी को देखेंगे।