भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह आजकल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपनी एक फिल्म के शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग के साथ ही पवन सिंह एल्बम गानों की भी शूटिंग कर रहे हैं। इसी मौके पर नवरात्रि भी आने वाली है जिसके लिए पवन सिंह ने एक गाने की शूटिंग को पूरी कर लिया है।
क्या होगा गाने का टाइटल
इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिससे पता चल रहा है कि पवन सिंह नवरात्रि के गाने की शूटिंग कर चुके हैं। दरअसल इस गाने का टाइटल बाहर निकाल कर आ रहा है जो की हो सकता है आशीर्वाद माई के। यह भी हो सकता है की रिलीज के समय गाने का टाइटल बदल दिया जाय।
पवन सिंह के साथ दिखेगी ये हीरोइन
पवन सिंह के इस भक्ति गाने में उनके साथ चांदनी सिंह भी दिखाई देंगी। अभी इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें आप पवन सिंह, चांदनी सिंह, प्रियांशु सिंह और रवि पंडित को देख सकते हैं। प्रियांशु सिंह एक बहुत ही अच्छे म्यूजिक डायरेक्टर हैं और रवि पंडित वीडियो डायरेक्टर हैं।
किस चैनल पर आएगा पवन सिंह का ये भक्ति गाना
पवन सिंह का आने वाला यह भक्ति गाना यूट्यूब पर वेव म्यूजिक चैनल पर रिलीज किया जाएगा। ऐसा अंदाजा लग रहा है कि पवन सिंह का यह भक्ति गाना बहुत ही ज्यादा वायरल जाएगा। पवन सिंह न्यू म्यूजिक कंपनी के साथ बहुत ही सारे सुपरहिट गाने पहले भी दे चुके हैं।
जैसा कि आप सभी जानते होंगे 15 अक्टूबर 2023 से नवरात्र का महीना शुरू हो रहा है। ऐसे में पवन सिंह के पास एक बेहतरीन मौका है कि वह अपना कोई देवी गीत रिलीज कर दें। वैसे भी पवन सिंह नवरात्र में गाना देने से नहीं चूकते हैं। जिस तरह पवन सिंह सावन के महीने में बोल बम गाने देते हैं इस तरह नवरात्र आने पर पवन सिंह भक्ति गीत भी रिलीज कर देते हैं।