No New Notifications For You, New Notifications Will Be appear Here.

Bhojpuri: पवन सिंह का नया गाना का लेबू हो हो गया रिलीज जरूर देखिए Ka Lebu Ho

Sameer SR
3 Min Read

पवन सिंह ( Pawan Singh ) के एल्बम गानों के शौकीन लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आ रही है। आज के दिन यानी की 27 सितंबर 2023 की सुबह पवन सिंह ( Pawan Singh ) का एक नया एल्बम गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया है जिस गाने का नाम है का लेबू हो ( Ka Lebu Ho )। पवन सिंह का यह नया एल्बम गाना बहुत ही जबरदस्त है और लोगों को इस गाने का काफी दिनों से इंतजार था।

Pawan Singh Ka Lebu Ho

का लेबू हो ( Ka Lebu Ho ) गाने को पवन सिंह और शिवानी सिंह ने गया हुआ है। शिवानी सिंह भी आजकल भोजपुरी में अपना अच्छा खासा नाम बना रही है। वही पवन सिंह को आप सभी जानते ही होंगे।

Ka Lebu Ho Bhojpuri Song

का लेबू हो ( Ka Lebu Ho ) भोजपुरी गाना भले काफी अच्छा है लेकिन यह यूट्यूब के ट्रेडिंग पर नहीं आ सकता। इस गाने के ट्रेडिंग पर आने का चांस बहुत ही कम है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पवन सिंह के इस गाने को एक ऐसे चैनल पर रिलीज किया गया है जिसके सब्सक्राइबर की संख्या कम है। आम तौर पर देखा जाता है कि ऐसे चैनल के वीडियो ट्रेंडिंग पर नहीं आते।

अब चलिए जरा का लेब हो ( Ka Lebu Ho ) गाने के बोल के बारे में बात कर लेते हैं। का लेबू हो गाने के वीडियो में आप पवन सिंह के साथ डिंपल सिंह को देख सकते हैं। गाने में डिंपल सिंह कहती हैं आज कल के मोहब्बत में दम नहीं है और मेरा दिल भी सटा नहीं है। इस पर पवन सिंह कहते हैं सोना चांदी लोगी या रूपया लोगो। दिल में जगह देने का क्या लोगी।

Pawan Singh Shivani Singh New Song

पावर स्टार पवन सिंह और शिवानी सिंह का यह गाना बहुत ही बढ़िया है और आने वाले दिनों में यह गाना आपको डीजे पर बजता हुआ मिल जाएगा। इस गाने को यूट्यूब पर JVK Entertainment नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसके सब्सक्राइबर की संख्या 1 लाख है।

लगभग 37 मिनट में यूट्यूब पर इस गाने पर लगभग साढ़े तीन हजार व्यू दिखा रहे हैं। लेकिन असल में इस गाने पर व्यू इससे ज्यादा होंगे। इस समय तक लाइक की संख्या 13000 है। इस हिसाब से अगर अंदाजा लगाया जाए तो असल में इस गाने को लगभग 30 से 40 हजार तक व्यू मिले होंगे।

का लेबू हो गाने के सिंगर पवन सिंह और शिवानी सिंह है। इस गाने के लेखक रोशन सिंह विश्वास है। वही गाने के म्यूजिक को प्रियांशु सिंह ने दिया हुआ है। गाने के कोरियोग्राफर राहुल यादव हैं।