Bhojpuri: पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के गानों में होगी नंबर 1 ट्रेंडिंग के लिए मारा मारी

Sameer SR
2 Min Read

पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के गानों के बीच ट्रेनिंग पर नंबर वन पोजीशन को लेकर मारामारी होने वाली है। इस बार कुछ ऐसा हो गया कि खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के गाने एक दिन के अंदर पर रिलीज किए गए। वैसे पवन सिंह का एक और गाना रिलीज किया गया था लेकिन वह गाना ट्रेडिंग पर नहीं आया।

ट्रेंडिंग नंबर 1 के लिए होगी मारामारी

वहीं दूसरी तरफ 28 सितंबर के दिन खेसारी लाल का एक गाना बिहार में होई को रिलीज किया गया और यह गाना ट्रेडिंग पेज पर आ गया। खेसारी लाल यादव का यह गाना इस समय ट्रेंडिंग पर तीन नंबर पर और ट्रेडिंग के म्यूजिक सेक्शन पर दो नंबर पर है और बहुत ही जल्द एक नंबर पर आ जाएगा।

आज रिलीज होगा तुझे ना देखूं तो चैन

वहीं दूसरी तरफ आज 29 सितंबर 2023 को 11:00 बजे पवन सिंह का एक बहुत ही ज्यादा बहु प्रतीक्षित गाना तुझे ना देखूं तो चैन आने वाला है। तुझे ना देखूं तो चैन एक हिंदी गाने का रीमेक होगा। इस गाने को टिप्स भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर चलाया जाएगा। टिप्स भोजपुरी एक बड़ा चैनल है और यह बात निश्चित है कि पवन सिंह का यह गाना ट्रेनिंग पर जरूर जाएगा।

कौन आयेगा ट्रेंडिंग नंबर 1 पर

अब देखना यह है कि पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के गानों के बीच कौन सा गाना ट्रेडिंग के नंबर वन रैंक पर पहुंच पाएगा। खेसारी लाल तो पहले से ही तीन नंबर पर विराजमान है लेकिन आज पवन सिंह का गाना रिलीज होने के बाद मामला कुछ दूसरा हो सकता है।

वैसे इससे पहले भी पवन सिंह कुछ हिंदी गानों के रीमेक एक को बना चुके हैं। और पवन सिंह के उन गानों को अच्छे खासे व्यू आए थे। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह गाना ट्रेंडिंग नंबर वन पर आ सकता है।