Bhojpuri: नशा शराब से भी ज्यादा, खेसारी लाल की लाडला 2 का नया सॉन्ग जरूर सुनिए

Sameer SR
3 Min Read

अगर आप भोजपुरी के दर्शक हैं आपको खेसारी लाल यादव की आगामी फिल्म लाडला 2 के बारे में जरूर पता होगा। लाडला 2 का ट्रेलर रिलीज काफी समय हो चुका है। अब तक तो लाडला 2 फिल्म के कुछ गाने भी यूट्यूब पर रिलीज कर दिए गए हैं।

Laadla 2 New Song Release

13 सितंबर 2023 के दिन लाडला 2 का एक और गाना रिलीज किया गया। इस नए गाने का नाम नशा शराब से भी ज्यादा है। नशा शराब से भी ज्यादा गाना बहुत ही अच्छा है और खेसारी लाल ने इसे पूरे मन से गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह गाना प्यार मोहब्बत वाला गाना है। जवाब इस गाने को सुनेंगे तो आपको अपने चाहने वालों किया जरूर आएगी।

Nasha Sharab Se Bhi Zyada

इस गाने में खेसारी लाल यादव कहते हैं जब से मैंने तुमको देखा तब से मन पागल हुआ है। सोती नहीं मेरी आंखे जागती रहती हैं। ऐसा लग रहा है कि मिश्री की मिलावट तुम्हारी बात में है। शराब से भी ज्यादा नशा तुम्हारी आंखों में है। इस गाने के लिरिक्स को लिखने वाले शुभ दयाल ने काफी खूबसूरती से अपने इस गाने के बोल को लिखा हुआ है।

आज इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं और अभी तक कुल मिलाकर इस गाने को तीन लाख लोगों ने देखा हुआ है। कुल मिलाकर नशा शराब से भी ज्यादा गाने को अठारह हजार लोगों ने लाइक किया।

हो सकता है आपको यह गिनती देखकर कम लगे लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें की भोजपुरी फिल्मों के गानों को उतना ज्यादा नहीं देखा जाता है। इस हिसाब से नशा शराब से भी ज्यादा गाने को काफी ज्यादा व्यू मिली है।

इस गाने में आप खेसारी लाल यादव के साथ मेघा श्री को देख सकते हैं जो की लाडला 2 में मुख्य हीरोइन होंगी। इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया हुआ है। शुभम तिवारी ने इस गाने के म्यूजिक को दिया हुआ है और शुभ दयाल सोहरा ने इस गाने को लिखा है।