Bhojpuri: Nirahua और Aamrapali Dubey की मंडप फिल्म का एक और गाना हुआ लॉन्च राजा कजरा कसम

Sameer SR
3 Min Read

निरहुआ और आम्रपाली दुबे ( Aamrapali Dubey ) की भोजपुरी के लिए दो फिल्में जल्दी रिलीज होने वाली हैं। एक का नाम है फसल और दूसरे का नाम है मंडप। धीरे-धीरे करके दोनों ही फिल्मों के एक-एक गाने रिलीज होना शुरू हो चुके हैं।

Raja Kajra Kasam Bhojpuri Song

इसी सिलसिले में 28 अगस्त 2023 की सुबह निरहुआ ( Nirahua ) और आम्रपाली दुबे ( Aamrapali Dubey ) की मंडप फिल्म का गाना लॉन्च हुआ। और इस गाने का नाम राजा कजरा कसम है। गाने को ओम झा और शिल्पी राज ( Shilpi Raj ) द्वारा गाया गया है। गाने में निरहुआ और आम्रपाली ( Aamrapali ) हमेशा की तरह एक दूसरे से मजे लेते हुए दिखाई देंगे। आम्रपाली दुबे बैंगनी रंग की साड़ी में हैं और काफी खूबसूरत दिख रही हैं।

Nirahua Mandap Movie Song

ये गाना आने वाली फिल्म मंडप का गाना है और सुनने में काफी अच्छा है। इस गाने में निरहुआ ( Nirahua ) कहते हैं, प्यार की राह डगमग है कहीं तुम फिसल तो नहीं जाएगी। अरे मछली के जैसे हाथ से उछल तो नही जाओगी। कहीं बदल तो नही जाओगी सनम। इस पर आम्रपाली दुबे ( Aamrapali Dubey ) कहती हैं राजा कजरा कसम मैं धोखा नहीं दूंगी।

Aamrapali Dubey Nirahua Song

मंडप फिल्म के राजा कजरा कसम गाने को ओम झा द्वारा और शिल्पी राज द्वारा गाया गया है। उमा लाल यादव ने इस गाने को लिखा है। गाने के म्यूजिक को भी ओम झा ने ही दिया है। ओम झा अक्सर गानों की म्यूजिक को देते हैं लेकिन इन बार उन्होंने गायकी में भी अपनी कला दिखाई है। वीडियो में आम्रपाली दुबे और निरहुआ डांस करते हुए दिख जाएंगे।

राजा कजरा कसम गाना यूट्यूब पर SRK Music चैनल पर उपलब्ध है। गाने के रिलीज होने के दो घंटे बाद तक इसे सात हजार लोगों ने देखा। वैसे तो यह नंबर काफी कम है। अब तक साढ़े छः सौ लोगों द्वारा इसे लाइक किया गया और केवल इकतालीस लोगों ने इसपर कमेंट लिखा।