भोजपुरी में खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) को तो सब ही जानते होंगे लेकिन क्या आप मनी भट्टाचार्या ( Mani Bhattacharya ) को जानते हैं? आप में से कुछ लोग मनी भट्टाचार्या को अवश्य जानते होंगे। इन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम जिला चंपारन है।
Khesari Lal Yadav Mani Bhattacharya Song
जिला चंपारन गाने में मनी भट्टाचार्या ( Mani Bhattacharya ) और खेसारी लाल यादव का एक काफी सुंदर गाना है जिसका नाम करिया रसगुल्ला है और इस गाने को खेसारी तथा रंजीता शर्मा ने गाया है। इसी गाने में मनी भट्टाचार्या काले रसगुल्ले की तरह ही काले रंग की सलवार मांगती हैं।
Kareeya Kariya Rasgulla
करिया रसगुल्ला गाने को जब आप सुनेंगे तो पाएंगे की खेसारी लाल ( Khesari Lal ) कहते हैं कि तुम्हारा काला केश फहर रहा है जो दिल को दीवाना बना रहा है। काली पुतली छुरी चला रही है । इसके बाद मनी भट्टाचार्या कहती है कि काला काला रसगुल्ला रसदार होता है राजाजी। एक काले रंग की सलवार सिलवा दो राजा जी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करिया करिया रसगुल्ला ( Kariya Kariya Rasgulla ) गाने को खेसारी लाल और रंजीता शर्मा ने अपनी आवाज दी है। इस गाने को Team Films Bhojpuri चैनल द्वारा प्रस्तुत किया गया है। करिया करिया गाने के बोल मशहूर पवन पांडेय द्वारा लिखा गया है जो अक्सर खेसारी लाल के गानों को लिखते हैं। मधुकर आनंद ने गाने के म्यूजिक को दिया है।
यूट्यूब पर करिया करिया गाने को 2017 में Team Films Bhojpuri चैनल पर डाला गया था जहां इसे अब तक छप्पन मिलियन व्यू मिले हैं। इतने सारे व्यू के साथ इस गाने को एक लाख अस्सी हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक और तकरीबन साढ़े पांच हजार लोगों ने इस पर कमेंट लिखा हुआ है।