अगर आप भोजपुरी सिनेमा के दर्शक है तो आपको अब तक खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म लाडला 2 के बारे में जरूर पता चल गया होगा। इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज हुए काफी समय हो चुका है। उसके साथ ही लाडला दो के कुछ गाने भी इंटरनेट पर रिलीज हो चुके हैं।
Laadla 2 New Song Release
8 सितंबर 2023 के दिन लाडला 2 का एक और गाना यूट्यूब पर रिलीज किया गया। इस गाने का टाइटल है रउरा ले सजनी संवरनी। जैसा कि आपको पता होगा लाडला 2 में मेघा श्री का एक हम रोल होने वाला है। और लाडला 2 के इस नए गाने में आपको खेसारी लाल यादव के साथ में मेघा श्री देखने को मिल जाएगी।
Khesari Lal Yadav Megha Shree Song
अगर गाने की बात करें तो यह गाना थोड़ा सा शांत और कम म्यूजिक वाला है। इसका मतलब यह है कि आने वाले समय में यह गाना डीजे पर नहीं बजने वाला है। गाना बहुत अच्छा है लेकिन जैसा कि आप जानते हैं की भोजपुरी फिल्मों के गाने डीजे पर नहीं बजते हैं।
Raura Le Sajni Sanwarni
रउरा ले सजनी संवरनी गाने में मेघा श्री कहती हैं तुम्हारे लिए ही सही संवारी हूं थोड़ा तारीफ कर दो। मन बड़ा हो जाएगा। इस पर खेसारी ला कहते हैं कि पतला फिगर पाई हो और पतली कमर भी है। तुम्हारी पतली कमर ऐसे लप लप कर रही है जैसे पानी की लहर छप छप करती है।
लाडला 2 फिल्म के इस गाने को एंटरटेन रंगीला नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यूट्यूब पर इस गाने को एक दिन में लगभग नब्बे हजार के आसपास व्यू मिले हैं। अभी तक इस गाने को लगभग दस हजार लोगों ने लाइक किया हुआ है। इस पर चार सौ से ज्यादा कमेंट भी किए गए हैं।