Bhojpuri: क्या लाडला 2 हो गई है फ्लॉप, सिनेमाघरों से उतारा गया पोस्टर

Sameer SR
3 Min Read

काफी समय तक इंतजार करने के बाद आखिर खेसारी लाल यादव की लाडला 2 फिल्म रिलीज हो ही गई। इस फिल्म का इंतजार हर किसी को था लेकिन क्या यह फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई है ? दर्शन इंटरनेट पर कुछ ऐसी तस्वीर दिख रही है जिसके कारण यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव की लाडला 2 फ्लॉप हो चुकी है।

दर्शकों की संख्या में गिरावट

असल में जब से खेसारी लाल यादव की लाडला दो सिनेमाघर में रिलीज हुई है दर्शकों की संख्या काफी कम है। लाडला 2 फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन तो ठीक-ठाक था और पहले दिन दर्शक भी ठीक-ठाक ही आए थे। लेकिन उसके बाद दर्शकों की संख्या में काफी ज्यादा गिरावट आई जिसके कारण फिल्म के कलेक्शन भी नीचे आ गए।

सिनेमाघर से हटाया गया लाडला 2 का पोस्टर

कल इंटरनेट पर एक तस्वीर बहुत थी तेजी के साथ वायरल हो रही थी जिसमें यह दिखाया जा रहा था कि खेसारी लाल यादव की लाडला 2 का पोस्टर सिनेमा करो से उतारा जा रहा है। लाडला 2 का पोस्टर उतार कर वहां पर किसी दूसरी फिल्म का पोस्टर लगाया जा रहा है। इंटरनेट पर उसका वीडियो काफी वायरल हुआ था लेकिन कुछ समय बाद उसे वीडियो को डिलीट कर दिया गया।

लाडला 2 के फ्लॉप होने का कारण

लाडला 2 के फ्लॉप होने का कारण कुछ भी हो सकता है। ऐसा नहीं है कि खेसारी लाल यादव की लाडला 2 फिल्म की कहानी खराब है या इसमें किसी की एक्टिंग खराब है। फिल्म की कहानी भी अच्छी है और सारे कलाकारों ने काम भी अपने हिसाब से बहुत ही बढ़िया किया है।

लोगों को इस फिल्म को पसंद न करने का सिर्फ एक ही कारण है कि इस फिल्म को लंदन में सेटअप किया गया था। लंदन को केंद्र में रखकर बनाई गई फिल्में भोजपुरी में अब नहीं चलती है क्योंकि लॉग इन फिल्मों से कनेक्ट नहीं कर पाते हैं। अब वही फिल्में भोजपुरी में ज्यादा चलती हैं जिन्हें गांव देहात जैसा इलाकों में बनाया जाता है।