Bhojpuri: खटिया बिछाकर पवन सिंह और रितु सिंह रात में क्या कांड करने वाले हैं

Sameer SR
2 Min Read

आज से कुछ सालों पहले पावर स्टार पवन सिंह ( Pawan Singh ) की एक फिल्म आई थी जिसका नाम था बीन बजाव सपेरा ( Bin Bajav Sapera)। यह पवन सिंह की एक सुपरहिट फिल्म थी और इस फिल्म में पवन सिंह की हीरोइन रितु सिंह ( Ritu Singh ) बनी थी। पवन सिंह की इस फिल्म में बहुत सारे अच्छे-अच्छे गाने थे और आज हमें कैसे गाने की बात करने वाले हैं जिसमें पवन सिंह और रितु सिंह खटिया बिछाकर कुछ कांड करने वाले हैं।

Bichhawa Ho Bhojpuri Song

पवन सिंह ( Pawan Singh ) और रितु सिंह के इस भोजपुरी गाने का नाम बिछावा हो है। यह भोजपुरी सॉन्ग बहुत ही जबरदस्त है और अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 18 लाख लोगों द्वारा देखा गया। इतने सारे व्यू को देखकर आप समझ सकते हैं कि यह गाना कितना जबरदस्त होगा।

Pawan Singh Bin Bajav Sapera

पवन सिंह के बिछावा हो गाने के बोल और धुन बहुत ही सुंदर हैं। आप इस गाने को एक बार सुन लेते हैं तो आप इस गाने को बार-बार सुनने की इच्छा रखते हैं। वैसे तो पवन सिंह के हर गाने कुछ इसी तरह के होते हैं। आइए चलिए इस गाने के बोल के बारे में थोड़ा सा बात कर लेते हैं।

अगर आप गाने के बोल की तरफ ध्यान देंगे तो आप आएंगे कि कब वो दिन आएगा जब उनकी नींद पूरी होगी। रोज बिना खाए पिए साइयां जी का इंतजार करो। अंदर जवानी का शोला जल रहा है। इसपर पवन सिंह कहते हैं पहले खटोला बिछाओ। इसके बाद जो होगा होने दो।

बिछावा हो गाने को म्यूजिक देने वाले मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा हैं। इस गाने में पवन सिंह की गायकी का साथ अलका झा दे रही हैं। बिछावा हो गाने के लेखक आजाद सिंह है। यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 18 लाख बार देखा जा चुका है।