Bhojpuri: खेसारी लाल यादव की लाडला 2 को मिली अच्छी ओपनिंग

Sameer SR
3 Min Read

खेसारी लाल यादव की फिल्म लाडला 2 का भोजपुरी के दर्शकों को काफी दिनों से इंतजार था। आज यानी की 22 सितंबर 2023 के दिन दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ और खेसारी लाल यादव की लाडला 2 फिल्म सिनेमाघर में रिलीज कर दी गई।

खेसारी लाल की फिल्म को मिले लगभग 28 सिनेमाघर

वैसे तो खेसारी लाल यादव की पहली लाडला फिल्म काफी जबरदस्त चली थी। इस तरह लाडला 2 ने भी पहले दिन काफी अच्छी खासी कमाई कर ली। खेसारी लाल यादव की इस फिल्म को भोजपुरी के ठीक-ठाक सिनेमा घर मिल गए हैं जिसके कारण यह फिल्म कमाई के मामले में पीछे नहीं है।

आनंद मंदिर में भी लगाई गई लाडला 2

दरअसल खेसारी लाल यादव की फिल्म लाडला 2 को लगभग 28 सिनेमा घर मिले हैं। भोजपुरी फिल्मों के लिए सबसे मशहूर सिनेमा घर आनंद मंदिर जो कि बनारस में स्थित है वहां पर भी खेसारी लाल यादव की फिल्म लाडला 2 को लगाया गया है।

वैसे तो भोजपुरी फिल्में पूरी इंडिया में रिलीज नहीं की जाती। ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले समय में कुछ नए सिनेमा में घरों में इस फिल्म को चलाया जाए। जो भी हो अभी तक खेसारी लाल की फिल्म को काफी ठीक-ठाक सिनेमा घर मिल गए हैं और जिससे इस फिल्म की कमाई भी हो गई है।

फिल्म ने की ठीक ठाक कमाई

जिस तरह से खेसारी लाल यादव की फिल्म लाडला 2 को 28 सिनेमा घर मिले हैं उसे हिसाब से इस फिल्म की कमाई भी अच्छी है। ऐसा माना जा रहा है कि लाडला 2 की पहले दिन की कमाई लगभग 6 से 8 लाख रुपए है। हो सकता है आपको यह देखकर गिनती थोड़ी कम लगे लेकिन ऐसा नहीं है। भोजपुरी फिल्मों के लिए 6 से 8 लाख की कमाई काफी अच्छी मानी जाती है। वैसे भी भोजपुरी फिल्में केवल यूपी, बिहार और झारखंड में ही रिलीज की जाती है। जो भी हो खेसारी लाल यादव की इस फिल्म को पहले दिन काफी अच्छी खासी ओपनिंग मिल गई।