No New Notifications For You, New Notifications Will Be appear Here.

Bhojpuri: खेसारी लाल यादव के लिए बढ़ी मुसीबतें, डिलीट हो सकते हैं पुराने गाने

Sameer SR
3 Min Read

भोजपुरी के दबंग स्टार खेसारी लाल यादव काफी सारी कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं। उनकी अलग-अलग कंपनियों के साथ अलग-अलग सुपरहिट गाने भी रिलीज हो चुके हैं। लेकिन अब खेसारी लाल यादव के लिए मुसीबत बढ़ गई है।

नहीं गा पाएंगे दूसरी कंपनी के लिए गाना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि काफी समय से खेसारी लाल यादव और ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन कंपनी के बीच एग्रीमेंट का केस चल रहा था। कुछ दिनों पहले दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा इस केस का फैसला आ गया जिसमें खेसारी लाल हार गए। कोर्ट के फैसले के अनुसार अब खेसारी लाल यादव 30 सितंबर 2025 तक केवल ग्लोबल म्यूज़िक जंक्शन कंपनी के लिए ही गाने गायेंगे। इसके अलावा उसे समय तक खेसारी लाल यादव किसी और कंपनी के लिए गाना नहीं दे पाएंगे।

भाईचारे में किया था एग्रीमेंट साइन

खेसारी लाल यादव ने इस मामले के बाद इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी सफाई दी। उन्होंने लाइव आकर कहा कि मैं वह एग्रीमेंट भाईचारा में साइन कर दिया था और मैंने उसे एग्रीमेंट को पढ़ा नहीं था। खेसारी लाल के हिसाब से कंपनी द्वारा उनके भरोसे का फायदा उठाया जा रहा है।

क्या डिलीट होंगे दूसरे चैनल के गाने ?

कुछ इस तरह की बातें भी सामने आ रही हैं कि उनका पुराना गाना जो भी दूसरे चैनल पर है उसे डिलीट किया जाएगा। लेकिन अभी इस बारे में कोई भी पक्की जानकारी नहीं है। अब यह म्यूजिक जंक्शन कंपनी के ऊपर है कि वह उनके दूसरे चैनल से गाने डिलीट करवाती है या नहीं।

सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे खेसारी लाल यादव

वैसे तो जब खेसारी लाल यादव लाइव आए थे तो उन्होंने यह भी क्या डाला कि वे दिल्ली कोर्ट से हारे हैं लेकिन अब वे सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। खेसारी लाल यादव ने बताया कि उन्हें वहां पर न्याय जरूर मिलेगा क्योंकि ऊपर वाला उनके साथ है। जो भी हो अभी का समय खेसारी लाल के लिए बहुत बुरा चल रहा है। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि खेसारी लाल यादव ने लालच में आकर उसे एग्रीमेंट को साइन कर दिया था जिसकी सजा उन्हें मिल रही है।