Bhojpuri: खेसारी की लाडला 2 का नया गाना तोहार गाल गुलगुल

Sameer SR
2 Min Read

जैसा कि आप सभी लोग जानते होंगे खेसारी लाल यादव की लाडला 2 फिल्म की घोषणा हो चुकी है। इस फिल्म का ट्रेलर भी आप लोगों के बीच रिलीज किया गया है। इस फिल्म का ट्रेलर देख कर आप इसकी कहानी का हल्का-फुल्का अंदाजा लगा सकते हैं।

Khesari Lal Yadav Tohar Gaal Gulgul

इस फिल्म का 26 अगस्त 2023 की दिन एक नया गाना रिलीज किया गया जिसका नाम तोहार गाल गुलगुल है। इस गाने को यूट्यूब पर Enterr10 Rangeela चैनल पर रिलीज किया गया है। दो दिनों में इस गाने को एक लाख चालीस हजार से ज्यादा लोगो ने देखा।

इस वीडियो गाने में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी की अदाकारा मेघा श्री है। पूरे गाने में मेघा श्री के गालों के बातें होती हैं। गाने में मेघा श्री कहती हैं, बार बार क्या देख रहे हो। मेरे शरीर में धक्का क्यों दे रहे हो। तुम्हारा पसीना छूट रहा है लेकिन मैं कूल हूं। इस पर खेसारी लाल यादव कहते हैं कि आटा की लोई को तरह तुम्हारा गाल गुलगुल है।

Laadla 2 New Song

लाडला 2 फिल्म के इस गाने को खेसारी लाल यादव और अल्का झा ने गाया हुआ है। गाने का म्यूजिक ओम झा द्वारा दिया गया है और गाने के लिरिक्स को विनय निर्मल ने लिखा है।

तोहर गाल गुलगुल गाने को आप सभी Enterr10 Rangeela यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं। उस चैनल पर तोहार गाल गुलगुल गाने को एक लाख चालीस हजार के करीब व्यू मिले हैं। खेसारी लाल के इस गाने को ज्यादा व्यू नहीं मिल रहे हैं। अब तक इसे एक हजार कमेंट भी नहीं हो पाए हैं। इस गाने पर केवल सात सौ के आस पास कमेंट हैं। इसके साथ ही सोलह हजार लोगो द्वारा इसे लाइक किया गया है।