Bhojpuri के स्टार Khesari Lal Yadav को जाना पड़ेगा जेल ? जानिए पूरी सच्चाई

Sameer SR
2 Min Read

क्या खेसारी लाल यादव को जेल जाना पड़ सकता है । जान लीजिए पूरी सच्चाई । आजकल इंटरनेट पर एक खबर बहुत तेजी से के साथ वायरल हो रही है खेसारी लाल यादव को जेल जाना पड़ सकता है। लेकिन आपका इस बात को जानना जरूरी है कि इस खबर में कितनी सच्चाई है।

जमीन के मामले में चल रहा है केस

दरअसल खेसारी लाल यादव जमीन के मामले में कुछ कानूनी रूप से फंसे हुए हैं।हुआ यह कि खेसारी लाल यादव ने छपरा में एक जमीन ली हुई थी। उस जमीन में रुपए पैसों को लेकर कुछ मामला हो गया और खेसारी लाल यादव के ऊपर केस हो गया। अब इधर कुछ दिनों से यह खबर फैलाई है कि उसी मामले में खेसारी लाल यादव को जेल हो जाएगी।

क्या खेसारी लाल यादव को जाना पड़ेगा जेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। खेसारी लाल यादव के इस छपरा वाली जमीन के मामले वाली बात सही है। इधर काफी दिनों से खेसारी लाल का मामला कोर्ट में चल रहा था लेकिन खेसारी लाल यादव कोर्ट में हाजिर नहीं हो पा रहे थे । इसीलिए कोर्ट ने फैसला सुनाया कि खेसारी लाल यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाए।

अब ऐसे में खेसारी लाल यादव को खुद को कोर्ट में पेश करना होगा और अपनी बातों को रखना होगा। हां यह बात सच है कि अगर इस बार भी खेसारी लाल यादव खुद को कोर्ट में हाजिर नहीं करते हैं तो पुलिस उन्हें अपने हाथों से कोर्ट में ले जाएगी। लेकिन जहां तक खेसारी लाल यादव के जेल जाने की बात है तो यह बात सच नहीं है।