Bhojpuri: काजल राघवानी बनेंगी चुड़ैल, भूल भुलैया का ट्रेलर हुआ रिलीज

Sameer SR
2 Min Read

भोजपुरी की हीरोइन काजल राघवानी की एक्टिंग हमेशा दमदार होती है। इसी कारण उन्हें काफी सारी फिल्में भी करने को मिलती हैं। 2 सितंबर 2023 को इनकी आने वाली फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। काजल राघवानी की आने वाली इस फिल्म का नाम भूल भुलैया है।

Bhojpuri Bhool Bhulaiya Trailer

भूल भुलैया नाम सुनकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि यह फिल्म किस तरह की होने वाली है। भोजपुरी इंडस्ट्री में बनने वाली भूल भुलैया भी एक भूतिया कहानी लेकर आएगी। इस फिल्म में काजल राघवानी एक चुड़ैल का रोल निभाएंगे।

काजल राघवानी बनेंगी चुड़ैल

भूल भुलैया का ट्रेलर देखकर यह पता चलता है कि काजल राघवानी का फिल्म में भी काजल ही नाम है। इसके साथ ही फिल्में गौरव झा और रितु सिंह है। देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि काजल राघवानी गौरव झा की प्रेमिका यादव पत्नी रही होगी। लेकिन किसी कारण से काजल राघवानी के किरदार की मृत्यु हो गई होगी। वहीं दूसरी तरफ ये पता चल रहा है कि ऋतु सिंह गौरव झा की दूसरी पत्नी बनेंगी।

काफी अच्छा है भूल भुलैया का ट्रेलर

ट्रेलर देखकर अभी पता चलता है कि काजल राघवानी का किरदार जो की एक चुड़ैल है किसी से बदला लेना चाहती है। टेलर में अभी तो कुछ साफ नहीं हो पाया है लेकिन ऐसा दिख रहा है कि कोई ओझा है जिसके कारण काजल की जान गई है।

भूल भुलैया का ट्रेलर देखकर यह समझ में आता है कि यह फिल्म बहुत ही अच्छी होने वाली है। काफी समय बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में कोई भूतिया फिल्म आने वाली है। फिल्म में मेन मुद्दा राघवानी को ही बनाया गया है।

भूल भुलैया ट्रेलर को Enterr10 Rangeela चैनल पर पब्लिश किया गया। भोजपुरी की भूल भुलैया के स्टार कास्ट में गौरव झा, काजल राघवानी, ऋतु सिंह, अनिता रावत, संजय पांडे, प्रेम दुबे जिससे कलाकार शामिल हैं।